Site icon अग्नि आलोक

ताजा समाचार -तेलंगाना मतदान आज,कुल्लू और लाहौल में बर्फबारी का अलर्ट,पीएम मोदी आज 51 हजार युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र,अस्सी फीसदी अधिक दर पर डाले गए टेंडर

Share

तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए मतदान आज, 2290 प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला,TMC ने 100 दिन के फंड के मुद्दे के खिलाफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में विधानसभा परिसर में बीआर अंबेडकर प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया। भारतीय वायुसेना का परिवहन विमान चिनूक उत्तरकाशी सुरंग से सफलतापूर्वक बचाए गए 41 श्रमिकों को लेकर ऋषिकेश पहुंचा। श्रमिकों को आगे की चिकित्सा जांच के लिए ऋषिकेश लाया गया। ऋषिकेश एम्स में मेडिकल जांच चल रही है।

 तेलंगाना विधानसभा की कुल 119 सीटों के लिए 2,290 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। राज्य के 3.26 करोड़ मतदाता इनकी किस्मत का फैसला करेंगे। राज्य में 35,655 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। राज्यभर में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोटिंग होगी।

तेलंगाना विधानसभा की कुल 119 सीटों के लिए आज मतदान होगा। राज्यभर में सुबह सात बजे वोटिंग शुरू होगी और शाम छह बजे तक जारी रहेगी। राज्य के 3.26 करोड़ मतदाता 35,655 मतदान केंद्रों पर मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव में सीएम के चंद्रशेखर राव समेत 2,290 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर है। निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों में मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

इस बार तेलंगाना विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस), कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की बात कही जा रही है। बीआरएस पिछले 10 वर्षों में सरकार के कार्यों और वादों के आधार पर लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी करने की उम्मीद लगाए हुए है। वहीं कांग्रेस तेलंगाना के गठन के बाद राज्य में अपनी पहली सरकार बनाने के लिए बेताब है। भाजपा ने भी चुनाव प्रचार के दौरान बीआरएस के ‘परिवारवाद और भ्रष्टाचार’ को प्रमुखता से उठाया और साफ-सुथरी सरकार देने का वादा किया है।

103 विधायक फिर से चुनाव मैदान में

राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों सहित 109 दलों के कुल 2,290 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें 221 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर शामिल हैं। इस बार कुल 103 विधायक फिर से चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें से अधिकांश सत्तारूढ़ बीआरएस से हैं। मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव दो सीटों- गजवेल और कामारेड्डी से चुनाव लड़ रहे हैं। गजेवल में उनका मुकाबला भाजपा नेता एटला राजेंद्र से है और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी कामारेड्डी में केसीआर के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं। एटला और रेवंत रेड्डी भी दो-दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं।

शिक्षक हत्याकांड: पत्नी ने की मुखबिरी…प्रेमी ने सुपारी देकर मरवाया, जानिए प्रेम से लेकर हत्या तक की कहानी

Kanpur Crime: पुलिस ने आरटीओ से सभी वैगनआर का डाटा निकलवाकर एक-एक गाड़ी का सत्यापन किया और चालक व मालिक की लोकेशन निकालकर आरोपियों तक पहुंची। वहीं, दोनों पक्षों के कॉल रिकार्ड खंगाले गए, तो शैलेंद्र और पिंकी के लगातार संपर्क में होने की बात सामने आई।

कानपुर में चकेरी के कोयलानगर निवासी शिक्षक राजेश गौतम (41) की सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र में कार से कुचलकर हुई मौत का खुलासा हो गया है। उनकी पत्नी उर्मिला उर्फ पिंकी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर प्रेमी के भाई व एक कार चालक को चार लाख की सुपारी देकर हत्या कराई थी। हत्या को हादसा दिखाने के लिए मॉर्निंग वॉक पर गए राजेश को कार से कुचलवाया था। पुलिस ने उर्मिला, उसके प्रेमी शैलेंद्र सोनकर समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया है

एडीसीपी दक्षिण अंकिता शर्मा ने प्रेसवार्ता कर बताया कि सरसौल ब्लॉक के जूनियर हाईस्कूल में शिक्षक राजेश की पत्नी उर्मिला उर्फ पिंकी के कल्याणपुर थानाक्षेत्र के जगतपुरी पुराना शिवली रोड निवासी शैलेंद्र सोनकर से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इसकी जानकारी राजेश को हो गई थी और दोनों में विवाद होता था। इसी को देखते हुए पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची।

पति को मॉर्निंग वॉक पर गाड़ी से कुचलकर मार देंगे
तय हुआ कि पति को मॉर्निंग वॉक पर जाते समय गाड़ी से कुचलकर मार देंगे। इसी के तहत चार नवंबर को मॉर्निंग वॉक पर निकले राजेश को कार से कुचलवा दिया गया। 25 दिन की आंखमिचौली के बाद आखिरकार पुलिस ने आरोपियों पिंकी, शैलेंद्र सोनकर और उसके ममेरे भाई विकास सोनकर को कोयलानगर स्थित गणेशपुर चौराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया। हत्या में इस्तेमाल वैगनआर कार को भी बरामद कर लिया। हालांकि कार चालक सुमित कठेरिया अभी फरार है।

हत्या के बाद गाड़ी के पोल से टकराने के बाद बदल गई कहानी
राजेश की हत्या के समय तक सबकुछ साजिश के मुताबिक चल रहा था, लेकिन उन्हें कुचलने के बाद आरोपियों की ईको स्पोर्ट्स कार बिजली के खंभे से टकरा गई और उसका टायर फट गया। यहीं से पूरी कहानी बदल गई और आनन-फानन सुमित कठेरिया को पीछे चल रही वैगनआर कार में बैठकर साथी विकास सोनकर के साथ फरार होना पड़ा। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बाद से ही पुलिस को इनकी तलाश थी।

जानिए… प्रेम कहानी की शुरुआत और शिक्षक की हत्या तक की कहानी
चार नवंबर को सामान्य से दिख रहे सड़क हादसे में राजेश की हत्या का पूरा घटनाक्रम बेहद चौंकाने वाला है। साल 2021 में राजेश गौतम ने देहली सुजानपुर में घर बनवाने के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय के अपने बैच के दोस्तों के ग्रुप में आर्किटेक्ट व ठेकेदार के लिए मैसेज डाला। उस समय तक ठेकेदारी कर रहे बैचमेट हेमंत सोनकर ने संपर्क किया और आर्किटेक्ट के तौर पर रिश्तेदार शैलेंद्र सोनकर का परिचय कराया।

पीएसी में सिपाही पद पर सलेक्शन हो गया
बात होने के बाद शैलेंद्र ने नक्शा तैयार किया और मकान बनाने का काम हेमंत करने लगा। इस बीच हेमंत का पीएसी में सिपाही पद पर सलेक्शन हो गया, तो उसने काम पूरा करने के लिए शैलेंद्र को कहा। यहीं से शैलेंद्र की राजेश के घर पर एंट्री शुरू हुई और धीरे-धीरे राजेश की पत्नी पिंकी से नजदीकियां बढ़ गईं। खास बात यह है कि इसी ग्रुप में पिंकी ने पति की मौत की सुनवाई न होने और मदद की गुहार लगाई थी। इसके बाद जिले से लेकर प्रदेश तक में कार्यरत कई आईएएस, आईपीएस, पीपीएस सक्रिय हुए और पुलिस ने जांच में तेजी दिखाई।

पत्नी की साजिश…गालियों, पिटाई के निशानों को पिंकी ने बना लिया हथियार
जांच में यह बात सामने आई थी कि अवैध संबंध की बात सामने आने के बाद राजेश कई बार गुस्से में पिंकी से गालीगलौज व मारपीट करता था। पिंकी ने शरीर पर बने घाव के निशानों को ही हथियार बना लिया और आर्किटेक्ट इंजीनियर प्रेमी शैलेंद्र सोनकर को अपने ही पति की हत्या के लिए मना लिया। साथ ही राजेश के मरने पर करोड़ों की संपत्तियां मिलने का भी लालच दिया।

जेवर बेचकर व गिरवी रखकर सुपारी की रकम अदा कर दी
पिंकी की बातों में आकर छह महीने पहले शैलेंद्र ने ममेरे भाई विकास सोनकर के जरिये आवास विकास-3 निवासी ड्राइवर सुमित कठेरिया उर्फ गोलू से संपर्क किया। चार लाख रुपये में ट्रक से एक्सीडेंट कराकर मारने का प्लान बना और पिंकी ने जेवर बेचकर व गिरवी रखकर सुपारी की रकम भी अदा कर दी, लेकिन जब चार महीने बाद भी काम नहीं हुआ तो दबाव में आकर सुमित ने खुद ही काम को अंजाम देने की ठान ली। चार नवंबर को राजेश को टक्कर मारकर मार डाला।

पुलिस की जांच…भतीजे की दी सीसीटीवी फुटेज से मिली जांच को दिशा
एमईएस चकेरी में कार्यरत राजेश के भाई ब्रह्मदीन गौतम और इंडियन नेवी में काम करने वाले उनके बेटे कुलदीप ने इस केस की पैरवी शुरू की, तो पिंकी ने कुलदीप के खिलाफ ही चाचा राजेश की हत्या करने की तहरीर दे दी। वहीं कुलदीप ने खुद जांच पड़ताल कर पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज सौंपा, जिसमें कुचलने के बाद कार अनियंत्रित होकर खंभे से टकराती और चालक पीछे आ रही दूसरी कार से भागता दिखा।

पुलिस का शक और गहरा गया
इसी के बाद सेन पश्चिम पारा थाना प्रभारी पवन कुमार ने जांच शुरू की, तो टक्कर मारने वाली ईको स्पोर्ट्स कार कल्याणपुर की निकली। पुलिस ने आरटीओ से सभी वैगनआर का डाटा निकलवाकर एक-एक गाड़ी का सत्यापन किया और चालक व मालिक की लोकेशन निकालकर आरोपियों तक पहुंची। उधर, आरोप प्रत्यारोप की जांच के दौरान जब दोनों पक्षों के कॉल रिकार्ड खंगाले गए तो शैलेंद्र और पिंकी के लगातार संपर्क में होने और उसके बाद फिर ममेरे भाई और चालक तक पुलिस पहुंच गई। इस बीच शैलेंद्र और पिंकी ने जहरीला पदार्थ भी खाया, जिससे जांच तो रुकी लेकिन पुलिस का शक और गहरा गया।

पीएम मोदी आज 51 हजार युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र, रोजगार मेले में लोगों को करेंगे संबोधित

प्रधान मंत्री कार्यालय ने आगे कहा कि कार्यक्रम ‘रोजगार मेले’ के हिस्से के रूप में देशभर में 37 स्थानों पर आयोजित किया जा रहा है और इस पहल का समर्थन करने वाले विभिन्न केंद्र सरकार के विभागों के साथ-साथ राज्य सरकारों और केंद्रशासित प्रदेशों में भी भर्ती हो रही है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रोजगार मेले के तहत विभिन्न सरकारी विभागों में नवनियुक्त 51 हजार से अधिक कर्मचारियों को  नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। साथ ही वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे। इनमें राजस्व, गृह मामले, उच्च शिक्षा, स्कूली शिक्षा और साक्षरता, वित्तीय सेवाएं, रक्षा, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, और श्रम और रोजगार विभाग शामिल हैं

उनके कार्यलय ने मंगलवार को कहा पीएम मोदी 30 नवंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विभिन्न सरकारी विभागों में नए शामिल हुए कर्मचारियों को 51,000 से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे और उन्हें संबोधित भी करेंगे।

37 स्थानों आयोजित होगा मेला 
प्रधान मंत्री कार्यालय ने आगे कहा कि कार्यक्रम ‘रोजगार मेले’ के हिस्से के रूप में देशभर में 37 स्थानों पर आयोजित किया जा रहा है और इस पहल का समर्थन करने वाले विभिन्न केंद्र सरकार के विभागों के साथ-साथ राज्य सरकारों और केंद्रशासित प्रदेशों में भी भर्ती हो रही है।

वे जिन विभागों में शामिल होंगे उनमें राजस्व, गृह मामले, उच्च शिक्षा, स्कूली शिक्षा और साक्षरता, वित्तीय सेवाएं, रक्षा, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, और श्रम और रोजगार शामिल हैं।

राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक
बयान में कहा गया है, रोजगार मेला रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है। उम्मीद है कि यह आगे रोजगार सृजन में उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा और युवाओं को उनके सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा। 

इसमें कहा गया है कि नई नियुक्तियां अपने नवीन विचारों और भूमिका-संबंधित दक्षताओं के साथ देश के औद्योगिक, आर्थिक और सामाजिक विकास को मजबूत करने के कार्य में योगदान देंगी, जिससे मोदी के विकसित भारत के दृष्टिकोण को साकार करने में मदद मिलेगी।

पांटून पुलों के लिए अस्सी फीसदी अधिक दर पर डाले गए टेंडर निरस्त, छह दिसंबर को फिर होगी निविदा

अब पांटून पुलों के लिए नए सिरे से टेंडर कराए जाएंगे। पांटून पुलों के टेंडर रद्द होने से मेले के काम और पिछड़ने की आशंका है। इस बीच मेला प्रशासन ने पीडब्ल्यूडी समेत अन्य जिम्मेदार विभागों को समय से काम पूरा कराने के लिए आगाह किया है। 

संगम की रेती पर महाकुंभ के पायलट प्रोजेक्ट के रूप में बसाए जाने वाले माघ मेले की तैयारियों पर ग्रहण लगता जा रहा है। गंगा पर बनने वाले छह पांटून पुलों में से चार पुलों के लिए मंगलवार को कराए गए टेंडर 24 घंटे के भीतर ही निरस्त कर दिए गए। पीडब्ल्यूडी की ओर से निर्धारित दर की तुलना में 80 फीसदी अधिक रेट पर डाले गए टेंडर निरस्त कर दिए गए।

अब पांटून पुलों के लिए नए सिरे से टेंडर कराए जाएंगे। पांटून पुलों के टेंडर रद्द होने से मेले के काम और पिछड़ने की आशंका है। इस बीच मेला प्रशासन ने पीडब्ल्यूडी समेत अन्य जिम्मेदार विभागों को समय से काम पूरा कराने के लिए आगाह किया है। पांच सेक्टरों में विभाजित मेला क्षेत्र में संतों-भक्तों के पहुंचने के लिए तीन करोड़ रुपये की लागत से छह पांटून पुल बनाए जाने हैं। इसके लिए इस बार छह पांटून पुल बनाए जाने हैं।

पहली बार संतों-भक्तों की मांग पर नागवासुकि पांटून पुल स्वीकृत किया गया है। मंगलवार को इनमें से चार पांटून पुलों के टेंडर कराए गए। लेकिन, विभागीय तय से 80 फीसदी अधिक डाले गए टेंडर मुख्य अभियंता विजय कन्नौजिया ने निरस्त कर दिए। इससे फर्मों और उनसे जुड़े लोग सकते में आ गए हैं।

इसमें 47.91 लाख रुपये की लागत वाले महावीर पांटून पुल, 52.40 लाख रुपये की लागत के त्रिवेणी, 51.83 लाख रुपये की लागत वाले काली और 48.44 लाख की लागत वाले गंगोली शिवाला पांटून पुल के टेंडर खोले खोले गए थे। अफसरों के मुताबिक 52 लाख तक के पांटून पुलों की दरें 90 लाख से ऊपर निविदा में आई थीं। इस वजह से इस टेंडर को रद्द करना पड़ा। अब नए सिरे से टेंडर कराए जाएंगे। छह दिसंबर को पांटून पुलों के लिए निविदा खोली जाएगी।

निर्धारित दर से अधिक रेट पर टेंडर डाले जाने की वजह से निरस्त कर दिए गए हैं। फिर से टेंडर कराने के लिए नोटिस जारी किया गया है। अगर इस बार भी अधिक दरों पर टेंडर डाले गए तो विभागीय स्तर पर फर्मों का चयन कर काम शुरू करा दिया जाएगा। – दिनेश कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता, कुंभ मेला डिवीजन।

ओल्डजीटी पर पांटून पुल का निर्माण आरंभ, पीपे गिराए गए

प्रयागराज। टेंडर निरस्त होने के बाद पी़डब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता डीके सिंह ने ओल्डजीटी पर विभागीय स्तर पर पांटून पुल का निर्माण आरंभ करा दिया। ओल्डजीटी पर पीपे गिराए जाने लगे हैं। मनसइता नाले पर भी पुलिया का निर्माण जल्द आरंभ करा दिया जाएगा।

मंडी के सौली खड्ड में सुभाष ने खरीदी है करोड़ों की जमीन, बनाया है तीन मंजिला आलीशान बंगला

अब तक एसआईटी ने 8 आरोपियों की संपत्ति को सीज किया है। यह 19 करोड़ रुपये के करीब है।क्रिप्टोकरेंसी ठगी मामले के मुख्य आरोपी सुभाष की एक और संपत्ति जब्त की जा रही है। आरोपी ने मंडी के सौली खड्ड में करोड़ों की जमीन खरीदी है। आरोपी ने तीन मंजिला आलीशान भवन का निर्माण किया है। पुलिस एसआईटी ने इसका पूरा रिकॉर्ड खंगाल लिया है। जमीन और निर्माणाधीन भवन की कीमत ढाई से तीन करोड़ के बीच है।

यह जमीन क्रिप्टोकरेंसी ठगी के दौरान खरीदी गई है। अब तक एसआईटी ने 8 आरोपियों की संपत्ति को सीज किया है। यह 19 करोड़ रुपये के करीब है, अन्य सात आरोपियों की संपत्तियों का रिकाॅर्ड खंगाला जा रहा है। एसआईटी का मानना है कि सप्ताह के भीतर कई आरोपियों की संपत्तियों को सीज किया जाएगा।

क्रिप्टोकरेंसी करेंसी ठगी मामले में चार मुख्य आरोपी हैं। इसमें सुभाष, हेमराज, सुखदेव और अभिषेक शामिल हैं। इन सभी आरोपियों की पहले संपत्ति सीज हो चुकी थी लेकिन पुलिस एसआईटी को सुभाष की और संपत्ति का रिकॉर्ड मिला है। जिस दिन पुलिस एसआईटी ने हेमराज और सुखदेव को गुजरात से गिरफ्तार किया, उसके अगले दिन सुभाष दुबई भाग गया। एसआईटी 25 सौ करोड़ के करीब ठगी की बात कही रही है।

अब तक इस मामले में अब तक 19 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। 10 से 12 आरोपी भूमिगत हुए हैं। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की एक टीम लगातार पंजाब, हरियाणा और हिमाचल के कई ठिकानों पर दस्तक दे रही है लेकिन यह आरोपी समय समय पर अपने ठिकाने बदल रहे हैं। एसआईटी ने हिमाचल के बॉर्डर एरिया और एयरपोर्ट पर चौकसी बढ़ाई है।

जल्द होंगी गिरफ्तारिया
पुलिस एसआईटी का दावा है कि इस मामले में और भी गिरफ्तारियां होनी हैं। अब तक इस मामले में 16 एजेंट को पकड़ा गया है। कई आरोपियों ने हाईकोर्ट में अंतरिम जमानत भी लगाई है। कोर्ट ने उसे खारिज किया।

 हिमाचल के हर विधानसभा क्षेत्र में आदर्श स्वास्थ्य संस्थान बनेंगे, मिलेंगी सुविधाएं

दर्श स्वास्थ्य संस्थानों में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की तैनाती और 100 से ज्यादा बिस्तर होंगे। इसके बनने से हिमाचल के मेडिकल कॉलेजों में मरीजों का कम भार पड़ेगा। 

हिमाचल प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में आदर्श स्वास्थ्य संस्थान खोले जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन संस्थानों में मरीजों को एमआरआई, सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड और डिजिटल एक्सरे की सुविधा मिलेगी। इन अस्पतालों में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की तैनाती और 100 से ज्यादा बिस्तर होंगे। इसके बनने से हिमाचल के मेडिकल कॉलेजों में मरीजों का कम भार पड़ेगा। ये अस्पताल आधुनिक चिकित्सा सुविधा से लैस होंगे। मरीजों के टेस्ट के लिए इनमें प्रयोगशालाएं भी स्थापित की जाएंगी। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अस्पतालों के लिए मशीनरी और अन्य उपकरणों की खरीदारी स्वास्थ्य सेवाएं निगम से की जाएगी।

 हिमाचल प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में आदर्श स्वास्थ्य संस्थान खोले जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन संस्थानों में मरीजों को एमआरआई, सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड और डिजिटल एक्सरे की सुविधा मिलेगी। इन अस्पतालों में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की तैनाती और 100 से ज्यादा बिस्तर होंगे। इसके बनने से हिमाचल के मेडिकल कॉलेजों में मरीजों का कम भार पड़ेगा। ये अस्पताल आधुनिक चिकित्सा सुविधा से लैस होंगे। मरीजों के टेस्ट के लिए इनमें प्रयोगशालाएं भी स्थापित की जाएंगी। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अस्पतालों के लिए मशीनरी और अन्य उपकरणों की खरीदारी स्वास्थ्य सेवाएं निगम से की जाएगी।

कुल्लू और लाहौल में बर्फबारी का अलर्ट, अटल टनल रोहतांग और जलोड़ी दर्रा न जाएं सैलानी

कुल्लू और लाहौल में बर्फबारी का अलर्ट, अटल टनल रोहतांग और जलोड़ी दर्रा न जाएं सैलानी  पहाड़ियों पर हुई हल्की र्फबारी के बाद बुधवार को मौसम खलते ही सिस्सू झाील के

कुल्लू। जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के साथ कुल्लू घाटी में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले तीन दिनों तक मौसम खराब रहने और ऊंची चोटियों में बर्फबारी व निचले इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई है। ऐसे में जिला प्रशासन ने सैलानियों को अटल टनल रोहतांग के साथ रोहतांग दर्रा और जलोड़ी दर्रा का रुख न करने की हिदायत दी है

हीं, हिमाचल पथ परिवहन निगम को भी मौसम की स्थिति के अनुसार बसों का संचालन करने को कहा गया है। जिला कुल्लू में बुधवार को शाम के समय तक मौसम साफ रहा, लेकिन शाम ढलते ही आसमान में बादल आने के साथ शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है। उधर, रोहतांग दर्रा बुधवार को भी सैलानियों को लिए बंद रहा।
उधर, जिला कुल्लू के किसानों-बागवानों को बारिश का बेसब्री से इंतजार हैं। सूखे के कारण न केवल गेहूं, जौ मटर की बिजाई रुक गई है बल्कि बागवान भी बगीचों में तौलिए नहीं बना पा रहे हैं। किसान कर्म चंद, शाम सिंह, दूनी चंद और मान सिंह ने कहा कि सूखे के कारण गेहूं की बिजाई नहीं हो रही है। कहा कि उन्होंने विभाग से बीज ले रखा पर है पर खेतों में उचित नमी है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू साक्षी वर्मा ने कहा कि अगले दो दिनों ऊंचे इलाकों में बर्फबारी का अलर्ट है। ऐसे में पर्यटक व आम लोग ऊंचाई वाले इलाकों का रुख न करें।

अंग्रेजों के जमाने में बने विश्व धरोहर रेलवे स्टेशनों का 100 करोड़ से होगा कायाकल्प

स्टेशन की आधुनिक ड्राइंग देने के लिए भी कहा है। सलाहकार की रिपोर्ट के अनुसार ही बजट जारी होगा। बताया जा रहा है कि स्टेशनों पर करीब 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का बजट रखा गया है।

विश्व धरोहर कालका-शिमला रेललाइन पर शिमला और कालका रेलवे स्टेशन का जल्द ही आधुनिकीकरण होगा। पहली बार इस प्रकार का कार्य हेरिटेज रेललाइन पर होगा। इसके लिए रेलवे बोर्ड ने कार्य शुरू कर दिया है। इसके लिए बोर्ड ने विशेष सलाहकार को दोनों रेलवे स्टेशन का मुआयना कर रिपोर्ट देने के लिए कहा है। स्टेशन की आधुनिक ड्राइंग देने के लिए भी कहा है। सलाहकार की रिपोर्ट के अनुसार ही बजट जारी होगा। बताया जा रहा है कि स्टेशनों पर करीब 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का बजट रखा गया है। इसका पता रिपोर्ट के बाद ही लगेगा। कालका रेलवे स्टेशन के मास्टर प्लान पर भी काम चला हुआ है। बताया जा रहा है कि यह कार्य दिसंबर माह के अंत में पूरा किया जाएगा।  

एम्स में नहीं रहेगी डॉक्टरों की कमी, सीनियर रेजिडेंट के भरेंगे 55 पद, जानें आवेदन की तिथि

एम्स बिलासपुर में सीनियर रेजिडेंट के 55 पदों पर भर्ती की जा रही है।इसमें चार पद दिव्यांगों के लिए आरक्षित हैं। एम्स बिलासपुर में सीनियर रेजिडेंट के 55 पदों पर भर्ती की जा रही है। एम्स प्रबंधन की ओर से इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार 8 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसमें चार पद दिव्यांगों के लिए आरक्षित हैं। इनके लिए एम्स में 12 दिसंबर को साक्षात्कार होंगे। उम्मीदवार एम्स बिलासपुर की आधिकारिक वेबसाइट पर अधिक जानकारी ले सकते हैं। इसके लिए आयु सीमा 45 साल है। उम्मीदवार का प्रदेश या केंद्रीय मेडिकल काउंसिल में पंजीकृत होना चाहिए। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए आवेदन शुल्क 590 और अन्य के लिए 1180 रुपये है। साक्षात्कार के लिए उम्मीदवारों को सुबह 8:30 बजे एम्स पहुंचना होगा। यहां पर प्रमाण पत्रों के सत्यापन के बाद साक्षात्कार होगा।

चार साल पहले काटे हुए हिस्से से अचानक गिरा था मलबा, काम कर रहे इंजीनियर भी हतप्रभ

टनल के जिस हिस्से में मलबा गिरा, वहां कोई आशंका ही नहीं थी। वहां सभी तरह के ट्रीटमेंट निमयानुसार किए जा चुके थे। सुरंग के जिस हिस्से में कटाव चल रहा था, वहीं ह्यूम पाइप लगाया गया था। सबसे लंबी सिलक्यारा सुरंग का जो हिस्सा चार साल पहले काटकर तैयार किया जा चुका था, वह अचानक मलबे की जद में आने से सेफ्टी मैनेजर, सिविल इंजीनियर भी हतप्रभ हैं। उनका कहना है कि केवल नए कटाव वाली जगह पर ही ह्यूम पाइप लगाया जाता है क्योंकि वहीं मलबा गिरने की आशंका होती है।

सेफ्टी मैनेजर राहुल तिवारी ने बताया कि टनल के जिस हिस्से में मलबा गिरा, वहां कोई आशंका ही नहीं थी। वहां सभी तरह के ट्रीटमेंट निमयानुसार किए जा चुके थे। सुरंग के जिस हिस्से में कटाव चल रहा था, वहीं ह्यूम पाइप लगाया गया था। जो हिस्सा चार साल पहले कट चुका था, वहां इसकी जरूरत ही नहीं थी।

सीनियर इंजीनियर प्रदीप नेगी ने कहा कि पूरे इंतजाम के बावजूद मलबा आना केवल लोड फेल्योर है। इसी वजह से मलबा आया है। जो भी निर्माण सामग्री लगाई गई थी, वह मलबे के भार को सहन नहीं कर पाई। अब निश्चित तौर पर और अधिक मजबूती के साथ उस जगह पर निर्माण किया जाएगा।

लोकसभा चुनाव से पहले तैयार कर देंगे सुरंग

सेफ्टी मैनेजर राहुल तिवारी का कहना है कि अब वह दोगुने जोश के साथ काम करेंगे। उन्होंने पीएम मोदी, सीएम धामी का आभार जताते हुए कहा कि वह लोकसभा चुनाव से पहले इस सुरंग का निर्माण पूरा कर देंगे।

पहले ही बना दिया था मंदिर

सुरंग निर्माण से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि बाबा बौखनाग का मंदिर ऊपरी हिस्से में स्थापित है। उनका कहना है कि सुरंग के बाहर भी एक मंदिर स्थापित कर दिया गया था। मंदिर को वहां से हटाने की बात से वह इत्तेफाक नहीं रखते। हालांकि स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि बाबा का मंदिर हटाने के बाद ही ये घटना हुई है। रेस्क्यू के दौरान दोबारा प्रवेश द्वार पर मंदिर स्थापित किया गया।

पंजाबी और डोगरी गीतों पर विद्यार्थियों की प्रस्तुति ने मोहा मन

बसोहली। जवाहर नवोदय विद्यालय बसोहली में आयोजित दो दिवसीय संभागीय एकता समागम कार्यक्रम के दूसरे दिन एडीसी बसोहली अजीत सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे। प्रथम चरण में विभिन्न जवाहर नवोदय विद्यालय से आए स्कूलों के विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुतियां दी। इसके बाद दूसरे और अंतिम चरण में पुरस्कार वितरण किया गया। जवाहर नवोदय विद्यालय बिलासपुर के विद्यार्थियों ने नाटक की प्रस्तुति की जबकि जवाहर नवोदय विद्यालय मोगा के विद्यार्थियों ने वासुदेव कुटुंब पर अपनी प्रस्तुति दी। जवाहर नवोदय विद्यालय बसोहली के विद्यार्थियों ने पंजाबी और डोगरी गीतों पर प्रस्तुति देते हुए सबका मन मोह लिया।

दूसरे दिन के कार्यक्रम में दृश्य कला, रचनात्मक लेखन कार्य व सेमिनार के विभिन्न गतिविधियां हुई। कार्यक्रम में विजेता और भाग लेने वाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य जयपाल सिंह जमवाल ने बताया कि इस संभागीय कार्यक्रम में चयनित छात्र-छात्राएं अब राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली में अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। वहीं, एडीसी बसोहली अजीत सिंह समेत जवाहर नवोदय विद्यालय, वीर सावरकर हायर सेकंडरी स्कूल बसोहली के एमडी अंकुर अरोरा और विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों व अन्य को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। एडीसी बसोहली अजीत सिंह ने ऐसे कार्यक्रमों के आयोजनों की सराहना करते हुए कहां कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से यहां विद्यार्थियों को एक नया मंच प्रदान करने में सहायता मिलती है। वहीं, ऐसे मंचों पर प्रस्तुतियां देकर विद्यार्थी राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंच सकते हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों को और ज्यादा संख्या में करवाने की जरूरत है। इस अवसर पर नवोदय विद्यालय समिति चंडीगढ़ के सहायक आयुक्त धर्मदत्त शर्मा, जवाहर नवोदय विद्यालय अमृतसर की प्राचार्या सुखराज कौर, जवाहर नवोदय विद्यालय चंडीगढ़ के प्राचार्य अरविंदर सिंह भुल्लर, उपप्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय बसोहली अर्चना सिंह, जवाहर नवोदय विद्यालय संगरूर के प्राचार्य रमेश चंद्र और अन्य उपस्थित रहे।

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने आज अगरतला में मुख्यमंत्री सामिपेसु कार्यक्रम में नागरिकों की शिकायतें सुनीं और समय पर चिकित्सा सहायता सुनिश्चित की।

दिल्ली MCD में बंपर नौकरियां, नए साल पहले केजरीवाल सरकार ने दी दिल्लीवालों को बड़ी खुशखबरी

नए साल से पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवालों को बडी खुशखबरी दी है। दिल्ली एमसीडी ने नौकरियों का पिटारा खुलने वाला है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भर्ती की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि आज दिल्ली के लोगों के लिए एक और खुशखबरी है। हमने दिल्ली नगर निगम में 6589 नई नौकरियों का प्रस्ताव पारित किया है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून में अपने आवास पर ‘इगास बग्वाल’ समारोह के दौरान नृत्य में शामिल हुए।

दिल्ली MCD सदन में हंगामा क्यों कर रहे BJP और कांग्रेस पार्षद?

बीजेपी और कांग्रेस पार्षदों ने स्थायी समिति का गठन न होने और हाउस टैक्स में बढ़ोतरी को लेकर बुधवार को विरोध प्रदर्शन कर दिल्ली नगर निगम (MCD) की बैठक को बाधित किया। दोनों विपक्षी पार्षदों ने हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी। कांग्रेस पार्षदों ने आम आदमी पार्टी (AAP) के खिलाफ नारे लगाए। उन्होंने हाथों में तख्तियां ले रखी थीं, जिन पर ‘स्थायी समिति का गठन करो’ और ‘गृह कर वापस लो’ जैसी मांगें लिखी हुई थीं। बीजेपी के पार्षदों ने दिल्ली में कुत्तों से खतरे का मुद्दा उठाया और शहर में कुत्तों के काटने की घटनाओं के संबंध में आंकड़े जारी करने की मांग की।

मणिपुर: अभिनेता रणदीप हुडा और लिन लैशराम आज इंफाल में पारंपरिक मैतेई रस्मों-रिवाज के साथ शादी के बंधन में बंध रहे हैं। शादी समारोह जारी है, वीडियो इम्फाल के चुमाथांग शन्नापुंग रिसॉर्ट से है।

Exit mobile version