पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने खनौरी सीमा पर मारे गए किसान शुभकरण सिंह के परिवार को मुआवजे के तौर पर एक करोड़ रुपये और उसकी बहन को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धोखाधड़ी से जमीन हड़पने के एक पुराने मामले में तृणमूल कांग्रेस के फरार नेता शाहजहां शेख से जुड़े कारोबारियों के आवासों पर शुक्रवार को छापे मारे।
सरोगेसी नियमों में बदलाव, अब दंपती कर सकेंगे डोनर के शुक्राणु-अंडों का इस्तेमाल
केंद्र सरकार ने सरोगेसी नियम 2022 में संशोधन किया है, जिसके तहत विवाहित जोड़ों के एक साथी के चिकित्सीय रपू से अनफिट होने पर उन्हें दाता के अंडे या शुक्राणु का उपयोग करने की अनुमति होगी। इस संदर्भ में बुधवार को अधिसूचना जारी की गई। केंद्र ने मार्च 2023 में सरोगेसी कराने के इच्छुक जोड़ों के लिए दाता युग्मकों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया था।
अधिसूचना के मुताबिक जिला मेडिकल बोर्ड को यह प्रमाणित करना होगा कि पति या पत्नी में से कोई एक ऐसी चिकित्सीय स्थिति से पीड़ित है जिसके लिए डोनर के अंडे या शुक्राणु के इस्तेमाल की आवश्यकता है। इसमें यह भी साफ किया गया कि दाता के अंडे या शुक्राणु का इस्तेमाल की अनुमति में आवश्यक शर्त यह होगी कि सरोगेसी के माध्यम से पैदा होने वाले बच्चे के पास जोड़े में कम से कम किसी एक का जीन होना चाहिए।
इसका मतलब यह है कि यदि जोड़े के दोनों लोगों को चिकित्सीय समस्याएं हैं या वे अपने स्वयं के युग्मक रखने में असमर्थ हैं तो वे सरोगेसी का विकल्प नहीं चुन सकते हैं। अधिसूचना में कहा गया है कि सरोगेसी से गुजरने वाली एकल महिलाओं (विधवा या तलाकशुदा) को सरोगेसी प्रक्रियाओं का लाभ उठाने के लिए अपने अंडे और दाता शुक्राणु का इस्तेमाल करना होगा।
सुप्रीम कोर्ट के संज्ञान के बाद हुआ संशोधन
केंद्र सरकार ने यह संशोधन पिछले साल सुप्रीम कोर्ट के देशभर की महिलाओं की याचिकाओं पर संज्ञान लेने के बाद आया। सुप्रीम कोर्ट ने इन याचिकाओं में से एक में दुर्लभ जन्मजात विकार वाली महिला को डोनर अंडे के साथ सरोगेसी का लाभ उठाने की अनुमति दी गई थी। सुप्रीम कोर्ट के तब केंद्र से पूछा था कि वह इस संबंध में कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है।
पीएम मोदी ने बीएचयू में बताये कमाई के तीन तरीके, सुझाया बगैर निवेश आत्मनिर्भरता का हुनर
पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को काशीवासियों को स्वरोजगार का नया मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि आन द स्पाॅट पेंटिंग, स्केचिंग और लोकल टूरिस्ट गाइड जैसे हुनर को विकसित करके आमदनी बढ़ाई जा सकती है। इसमें निवेश की जरूरत नहीं पड़ती है। हुनरमंदी की जरूरत है।उन्होंने कहा कि आन द स्पाॅट पेंटिंग, स्केचिंग और लोकल टूरिस्ट गाइड जैसे हुनर को विकसित करके आमदनी बढ़ाई जा सकती है। इसमें निवेश की जरूरत नहीं पड़ती है। हुनरमंदी की जरूरत है।
पीएम मोदी ने शुक्रवार को बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में युवाओं से संवाद किया और उन्हें स्वरोजगार अपनाने का संकल्प दिलाया। पीएम ने कहा कि काशी में रोज एक लाख से अधिक देसी-विदेशी पर्यटक आते हैं। सब गंगा घाट जाते हैं। आरती देखने के साथ नौकायन करते हैं।
मंदिरों में दर्शन-पूजन करके सारनाथ, मार्कंडेय महादेव सहित ऐतिहासिक स्थलों पर भ्रमण करते हैं। अपनी सुविधा के लिए संबंधित जगह की तस्वीर और जानकारी पर आधारित पोस्टकार्ड पास रखते हैं। इससे उनको मदद मिलती है। इसका फायदा उठा सकते हैं।
पहला काम
फोटोग्राफी प्रतियोगिता हर साल कराई जाए। सर्वश्रेष्ठ फोटो के लिए ऑनलाइन वोटिंग करवाई जानी चाहिए। टॉप-10 फोटो का पोस्टकार्ड बनाकर उसे टूरिस्टों को बेचा जाए तो अच्छी कमाई होगी।
दूसरा काम
जिस तरह फोटोग्राफी हुई, उसी तरह काशी में जगह-जगह लोग अपनी मर्जी से बैठकर एक कागज की तय साइज पर स्केच से ड्राइंग बनाएं। इसमें काशी के घाट, मंदिर, गंगा, ऐतिहासिक स्थल सहित अन्य महत्वपूर्ण जगहों की स्केच बनाया जा सकता है। सर्वश्रेष्ठ स्केचिंग पर पुरस्कार दिया जा सकता है। चयनित टॉप-10 पोस्टकार्ड को स्केच बेचा जा सकता है।
तीसरा काम
काशी में बड़ी संख्या में पर्यटक आते है। लोग चाहते हैं कि कोई व्यक्ति संबंधित जगह के बारे में समझाए और उनको बताए। इसके लिए एक अच्छे गाइड की जरूरत पड़ती है। इसलिए उत्तम गाइड का कंपटीशन हो। सब लोग गाइड बनकर प्रदर्शन करें। बेस्ट गाइड को पुरस्कार, प्रमाण दिया जाए।
तीसरी तिमाही में 6.4 फीसदी रह सकती है विकास दर, 29 फरवरी को आएंगे जीडीपी आंकड़े
देश की आर्थिक वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 6.4 फीसदी रहने की उम्मीद है। बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) की रिपोर्ट के मुताबिक, विनिर्माण व कंस्ट्रक्शन क्षेत्र जीडीपी में सबसे ज्यादा योगदान करेंगे। सरकार 29 फरवरी को जीडीपी के आंकड़े जारी करेगी। रिपोर्ट के अनुसार, सख्त मौद्रिक नीतियों और अन्य चुनौतियों के बीच दुनिया में मंदी का खतरा बना हुआ है। इनसे वैश्विक विकास प्रभावित होने का जोखिम है। घरेलू स्तर पर लचीलेपन के कारण भारतीय जीडीपी अन्य प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में बेहतर स्थिति में है। चालू वित्त वर्ष में जीडीपी 6.8 फीसदी की दर से बढ़ सकती है। 2024-25 में यह 6.75-6.8 फीसदी रह सकती है। हालांकि, विपरीत वैश्विक स्थितियों के कारण निर्यात प्रभावित हो सकता है।रिपोर्ट के अनुसार, कषि और उद्योग क्षेत्र में धीमी वृद्धि रहेगी। सेवा क्षेत्र में तेज वृद्धि की उम्मीद है। औद्योगिक क्षेत्र की विकास दर जहां 8 फीसदी रह सकती है, वहीं खनन और विनिर्माण की वृद्धि दर छह और 8.6 फीसदी रह सकती है। हालांकि, दूसरी तिमाही की तुलना में यह कम रह सकती है।
कृषि और उद्योग क्षेत्र में धीमी रहेगी वृद्धि
रिपोर्ट के अनुसार, कषि और उद्योग क्षेत्र में धीमी वृद्धि रहेगी। सेवा क्षेत्र में तेज वृद्धि की उम्मीद है। औद्योगिक क्षेत्र की विकास दर जहां 8 फीसदी रह सकती है, वहीं खनन और विनिर्माण की वृद्धि दर छह और 8.6 फीसदी रह सकती है। हालांकि, दूसरी तिमाही की तुलना में यह कम रह सकती है। ट्रैक्टर और दोपहिया वाहनों की बिक्री में नरमी से ग्रामीण मांग धीमी होने की आशंका है। हालांकि, जनवरी में ई-वे बिल जेनरेशन में वृद्धि से सेवाओं को कुछ मदद मिलेगी।
सेवा क्षेत्र : 6.7 फीसदी की रफ्तार से बढ़ेगा आगे
बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपनी रिपोर्ट में कहा, चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में निर्माण क्षेत्र की विकास दर बेहतर रह सकती है। इस दौरान सेवा क्षेत्र 6.7 फीसदी की रफ्तार से आगे बढ़ सकता है। दूसरी तिमाही में इसकी वृद्धि दर 5.8 फीसदी रही थी। तीसरी तिमाही के दौरान कारोबार, होटल और परिवहन क्षेत्र की विकास दर 6.4 फीसदी रहने का अनुमान है। कर्ज वितरण की अच्छी सि्थति से वित्तीय क्षेत्र 6.5 फीसदी की दर से आगे बढ़ सकता है।
प्लास्टिक सामग्री का विकल्प बन सकते हैं केले के छिलके
केले के छिलकों की मदद से पैकेजिंग में उपयोग होने वाली बायोडिग्रेडेबल फिल्में बनाई जा सकती हैं। यह जीवाश्म ईंधन से बने प्लास्टिक के पैकजिंग सामग्री की जगह ले सकती हैं। साउथ डकोटा स्टेट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने इसे बनाने में सफलता हासिल की है। शोध जर्नल सस्टेनेबल केमिस्ट्री एंड फार्मेसी में प्रकाशित हुआ है। शोधकर्ता श्रीनिवास जनास्वामी और उनकी टीम का कहना है कि दुनिया भर में केले के प्रति 2.5 एकड़ बागान में करीब 220 टन अवशेष पैदा होता है। केले के इस अवशेष में मुख्य रूप से लिग्नोसेल्युलोसिक पाया जाता है और यह बायोडिग्रेडेबल फिल्म बनाने का प्रमुख घटक है।अध्ययनकर्ताओं ने केले के छिलकों से बायोडिग्रेडेबल पैकेजिंग सामग्री तैयार करने के लिए पहले इसे चोकर में बदल दिया। इसके बाद इस पाउडर से फाइबर निकालने के लिए एक रासायनिक प्रयोग किया गया, जिसके जरिए वैज्ञानिकों ने केले के छिलकों से लिग्नोसेल्यूलोसिक सामग्री को अलग कर लिया।
छिलकों से यूं तैयार की बायोडिग्रेडेबल पैकेजिंग
अध्ययनकर्ताओं ने केले के छिलकों से बायोडिग्रेडेबल पैकेजिंग सामग्री तैयार करने के लिए पहले इसे चोकर में बदल दिया। इसके बाद इस पाउडर से फाइबर निकालने के लिए एक रासायनिक प्रयोग किया गया, जिसके जरिए वैज्ञानिकों ने केले के छिलकों से लिग्नोसेल्यूलोसिक सामग्री को अलग कर लिया। इसके बाद निकाले गए रेशों को ब्लीचिंग, डिस्टिलिंग जैसी प्रक्रियाओं के जरिए एक पतली फिल्म में बदल दिया, जो मजबूत और पारदर्शी थी।
प्लास्टिक पर्यावरण के लिए हानिकारक
वर्तमान में पैकेजिंग के लिए पेट्रोलियम आधारित प्लास्टिक का उपयोग किया जा रहा है, जो लम्बे समय तक पर्यावरण में बने रहते हैं। एक प्लास्टिक बैग को विघटित होने में 20 साल लग जाते है। वहीं नॉन-बायोडिग्रेडेबल प्लास्टिक को घुलने में 700 से ज्यादा वर्षों का समय लग सकता है। विघटन के साथ इस प्लास्टिक से कई हानिकारक केमिकल भी वातावरण में घुलमिल जाते हैं, जो काफी हानिकारक होते हैं।
व्यावसायिक उपयोग पर शोध जारी
शोधकर्ताओं का दावा है कि उनकी यह विशिष्ट खोज सर्कुलर बायोइकोनॉमी में सकारात्मक योगदान देगी। भविष्य के शोध में वैज्ञानिक, फिल्म को और अधिक लचीला बनाने के साथ ही इसे व्यावसायिक उपयोग के लिए उपयुक्त बनाने पर ध्यान केंद्रित करेंगे। इस बायोडिग्रेडेबल पैकेजिंग की खासियत यह है कि मिट्टी में 21 फीसदी नमी होने पर यह फिल्म 30 दिनों में विघटित हो जाती है, जो पूरी तरह पर्यावरण अनुकूल है।
गूगल एआई टूल ने मोदी पर दी गलत प्रतिक्रिया, सरकार ने माना नियमों का उल्लंघन
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने शुक्रवार को कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी से जुड़े एक सवाल पर गूगल के एआई टूल जेमिनी की प्रतिक्रिया पक्षपातपूर्ण है। उन्होंने इसे आईटी नियमों के अलावा आपराधिक संहिता के प्रावधानों का सीधा उल्लंघन करार दिया। एक सोशल मीडिया यूजर्स की तरफ से इस पर ध्यान दिलाने के बाद केंद्रीय मंत्री ने मामले पर संज्ञान लिया। आवश्यक कार्रवाई के लिए आगाह करने के साथ पोस्ट पर गूगल व आईटी मंत्रालय को टैग भी किया। उन्होंने इसमें लिखा कि यह आईटी कानून की धारा नियम 3(1)(बी) का सीधा उल्लंघन है।
उन्होंने एक पत्रकार की पोस्ट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया, जिसमें कहा गया था कि गूगल जेमिनी ने मोदी के बारे में सवाल पूछे जाने पर अशोभनीय टिप्पणियां कीं। हालांिक जब ट्रंप और जेलेंस्की को लेकर वही प्रश्न पूछा गया, तो उसकी प्रतिक्रिया काफी सतर्कता के साथ दी गई थी।
पीएम मोदी के सत्ता संभालने के बाद महिलाओं-बच्चों के पोषण व सुरक्षा पर हुआ काम : ईरानी
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को कहा कि महिलाओं और बच्चों के पोषण, सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर चार दशकों तक उचित ध्यान नहीं दिया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2014 में सत्ता संभालने के बाद इन सभी मोर्चों पर काम हुआ।
एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को महिलाओं और बच्चों में पोषण के मुद्दों पर चार दशक का पिछड़ापन विरासत में मिला था, जहां महिलाओं की सुरक्षा के लिए आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली का अभाव था। पिछले दशक में हमने सभी मोर्चों पर काम किया है। उन्होंने कहा कि पहली बार देश के हर पुलिस स्टेशन में एक हेल्पडेस्क है। हर जिले में एक मानव तस्करी विरोधी इकाई (एएचटीयू) है। हम 1.4 मिलियन पोषण केंद्रों और 2.2 मिलियन श्रमिकों के माध्यम से 100 मिलियन लाभार्थियों तक पहुंचे हैं, जो दुनिया का सबसे बड़ा पोषण कार्यक्रम है।
सनातन को खत्म करने का विपक्ष का केवल बयान नहीं, अभियान : भाजपा
भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और तमिलनाडु में हिंदुओं को निशाना बनाए जाने को लेकर शुक्रवार को विपक्षी दलों पर निशाना साधा और दावा किया कि इससे साबित होता है कि ‘सनातन धर्म’ को मिटाने का दावा महज एक बयान नहीं बल्कि एक अभियान है।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने अपनी पार्टी के नेताओं को संकटग्रस्त संदेशखाली जाने की अनुमति नहीं देने और स्थानीय तृणमूल नेता शाहजहां शेख को गिरफ्तार नहीं करने पर तृणमूल कांग्रेस सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि यह केवल पश्चिम बंगाल सरकार की ओर उसे (शेख को) बचाए जाने के बारे ही नहीं है बल्कि यह एक खास मानसिकता है जो कुछ लोगों के ‘धर्मनिरपेक्ष संरक्षण’ में विश्वास करती है, भले ही वे अपराध और अत्याचार क्यों न करें। वहीं, कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर तुष्टीकरण की पराकाष्ठा पार करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि अब वे मंदिरों पर कर लगा रहे हैं।
भाजपा ने चंदा के लिए एजेंसियों का किया दुरुपयोग : कांग्रेस
कांग्रेस ने शुक्रवार को दावा किया कि जांच एजेंसियों के माध्यम से 30 कंपनियों को धमकी देकर और ‘ब्लैकमेल’ करके 335 करोड़ रुपये का चंदा भारतीय जनता पार्टी को दिलवाया गया। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने केंद्र पर हफ्ता वसूली सरकार होने का आरोप लगाया और कहा कि इस मामले की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच जरूरी है। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर सवाल किया कि क्या सरकार इस मामले पर ‘श्वेत पत्र’ लाने, बिंदुवार स्पष्टीकरण देने और सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच के लिए तैयार है?
शादी करने के लिए टीवी एंकर का कराया अपहरण आरोपी महिला गिरफ्तार
एक टीवी म्यूजिक चैनल के एंकर का शादी करने के इरादे से अपहरण करने के आरोप में एक 31 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि महिला ने टीवी एंकर का पीछा करने और उसकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए उसकी कार पर एक ट्रैकिंग डिवाइस लगा दिया था।
डिजिटल मार्केटिंग व्यवसाय चलाने वाली महिला ने दो साल पहले एक विवाह वेबसाइट पर टीवी एंकर की तस्वीरें देखी थीं और उसके साथ चैट करना शुरू कर दिया था। हालांकि, बाद में उसे पता चला कि जिस खाते पर तस्वीर लगी है वह शख्स कोई और है जबकि तस्वीर वाला शख्स टीवी चैनल में एंकर है। इसके बाद उसने एंकर के प्रोफाइल की खोज की और फोन नंबर हासिल कर लिया। महिला ने जब उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखा तो एंकर ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया। इसके बाद एंकर से शादी करने के लिए महिला ने भाड़े के चार लोगों से 11 फरवरी को एंकर का अपहरण करा लिया।
दलाई लामा के भारत में प्रवेश का मार्ग बनेगा आध्यात्मिक पर्यटन स्थल
अरुणाचल प्रदेश सरकार तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा के भारत में प्रवेश के रास्ते को आध्यात्मिक और धार्मिक पर्यटन सर्किट के रूप में विकसित कर रही है। पश्चिमी अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले का लुमला जल्द ही राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर दिखाई देगा। 1959 में ल्हासा से भारत में पलायन के दौरान युवा दलाई लामा इस क्षेत्र से गुजरे थे। उन्होेने यहां कुछ वक्त भी बिताया था। परियोजना का क्रियान्वयन लोक निर्माण विभाग की ओर से किया जा रहा है।
बॉम्बे हाईकोर्ट ने सड़क पर मरीजों के इलाज पर सरकार से मांगा जवाब
बॉम्बे हाईकोर्ट ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में विषाक्त भोजन खाने से बीमार हुए लोगों का अस्पताल के बाहर सड़क पर इलाज किए जाने पर संज्ञान लिया। हाईकोर्ट ने सरकार से मामले में हलफनामा देने को कहा है। मामले को दस दिन बाद आगे की सुनवाई के लिए सूचीबद्ध कर दिया गया।
बीआरएस की विधायक नंदिता की हादसे में मौत
हैदराबाद। तेलंगाना की सिकंदराबाद कैंट सीट से बीआरएस विधायक जी. लस्या नंदिता की शुक्रवार को सड़क हादसे में मौत हो गई है। वह 36 साल की थीं। हैदराबाद के नेहरू आउटर रिंग रोड पर उनकी कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया। ड्राइवर को भी गंभीर चोटें आई हैं।
नंदिता इससे पहले 13 फरवरी को नारकेटपल्ली में हुए सड़क हादसे में बाल-बाल बची थीं। उन्हें मामूली चोटें आई थीं। बता दें कि नंदिता पांच बार के विधायक जी सायान्ना की बेटी थीं। उन्होंने भाजपा उम्मीदवार को 17 हजार वोटों से हराया था।
पीएम मोदी 26 को करेंगे ग्लोबल टेक्सटाइल एक्सपो का उद्घाटन
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को राष्ट्रीय राजधानी में देश के सबसे बड़े कपड़ा कार्यक्रम ‘भारत टेक्स’ का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन 22 लाख वर्ग फुट प्रदर्शनी क्षेत्र में किया जाएगा, जिसमें 100 देशों और 3,000 से अधिक व्यापार खरीदार भाग लेंगे। कपड़ा मंत्रालय की सचिव रचना शाह ने शुक्रवार को कहा कि हमारा प्रयास ब्रांड इंडिया को अंतरराष्ट्रीय दर्शकों के सामने पेश करना है। कार्यक्रम के दौरान 46 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।
भाजपा विधायक राजेंद्र पाटनी का निधन, पीएम ने जताया शोक
मुंबई। महाराष्ट्र के वाशिम जिले के कारंजा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक राजेंद्र पाटनी (59) का शुक्रवार को लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया। पीएम नरेंद्र मोदी ने शोक संदेश में कहा, राजेंद्र पाटनी ने सामुदायिक कार्यों में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाई। उन्होंने पार्टी को मजबूत करने में भी सराहनीय भूमिका निभाई। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति मेंरी संवेदनाएं। भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने भी पाटनी के निधन पर श्रद्धांजलि दी।
केरल : मंदिर उत्सव के दौरान सीपीआई-एम नेता की हत्या
कोझिकोड। केरल के कोझिकोड जिले के कोयिलैंडी में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के स्थानीय नेता पीवी सत्यनाथन की एक मंदिर उत्सव के दौरान हत्या कर दी गई। यह घटना बृहस्पतिवार रात चेरियापुरम मंदिर में एक उत्सव के दौरान हुई। सीपीआई (एम) के जिला सचिव पी मोहनन ने बताया कि सत्यनाथन पर कुल्हाड़ी से हमला किया गया था। नेता की मौत के विरोध में कोयिलैंडी में शुक्रवार को बंद की घोषणा की गई है। एजेंसी
झारखंड: 10 लाख के इनामी नक्सली ने किया आत्मसमर्पण
लातेहार। लातेहार में उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के उग्रवादी और 10 लाख के इनामी जोनल कमांडर मनोहर परहिया ने अपने सहयोगी के साथ पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। उसने सरकार की आत्मसमर्पण नीति नई दिशा से प्रभावित होकर यह कदम उठाया। बता दें कि लातेहार जिले के छिपादोहर थाना क्षेत्र स्थित अम्बाटीकर निवासी मनोहर परहिया उर्फ विमलेश 2004 में अपने गांव के कुछ लड़कों के साथ भाकपा माओवादी संगठन में शामिल हुआ था।
आम्रपाली के फ्लैट खरीदारों के लिए तैयार हो रहा है पोर्टल, हजारों पीड़ितों को मिलेगी राहत
आम्रपाली की परियोजनाओं में फंसे हजारों खरीदारों की मुश्किलों को कम करने के लिए एनबीसीसी की ओर से पोर्टल विकसित किया जा रहा है। इस पर पीड़ित लाॅग-इन कर जरूरी दस्तावेज मुहैया कराकर फ्लैट के लिए ऑनलाइन एनओसी प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही, परियोजना से संबंधित सारी जानकारी भी ले सकेंगे। आम्रपाली से जुड़े हजारों पीड़ित देशभर में हैं। ऐसे में इन्हें अपनी समस्याओं के लिए बार-बार दिल्ली और नोएडा आना पड़ता है। पोर्टल के बनने से इन्हें राहत मिलेगी।
एनबीसीसी के अधिकारियों ने बताया कि खरीदारों के लिए फ्लैट प्राप्त करने की प्रक्रिया को डिजिटल किया जा रहा है। इससे पारदर्शिता आने के साथ ही पीड़ितों को पोर्टल पर परियोजना की सारी जानकारी मिलेगी, ताकि उनकी सारी आशंकाएं दूर की जा सकें। पोर्टल को जल्द शुरू किया जाएगा। आम्रपाली की परियोजनाओं में बड़े स्तर पर गड़बड़ियां हुई हैं। ऐसे में खरीदारों के दस्तावेज को सत्यापित करने में काफी समय लग रहा है। कई खरीदारों के पैसे बकाया हैं। जांच में भी समय लग रहा है जिससे फ्लैट देने में काफी देरी हो रही है।
दिसंबर तक मिलेंगे 21000 फ्लैट
वर्ष 2019 में परियोजना को हाथ में लेने के बाद से एनबीसीसी ने अब तक 38,500 फ्लैटों में से 16,000 को पूरा कर लिया है। इनमें से 6,000 फ्लैट खरीदारों को सौंप दिए गए हैं और 10,000 फ्लैट देने के लिए खरीदारों के दस्तावेज के सत्यापन का काम चल रहा है। एनबीसीसी ने दिसंबर 2024 तक 21,000 खरीदारों को फ्लैट देने का लक्ष्य निर्धारित किया है। बाकी फ्लैट मार्च 2025 तक पूरे हो जाएंगे।
80 टावरों में बनेंगे 13 हजार फ्लैट
जिन पांच परियोजनाओं के लिए ग्रेनो प्राधिकरण ने एफएआर की मंजूरी दी है। उसमें 80 टावर बनाएंगे जाएंगे। यह चार से आठ मंजिला के होंगे और लागत 10 हजार करोड रुपये होगी। इसमें 13,250 फ्लैट बनेंगे जिससे 15000 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होने की उम्मीद है। इस परियोजना में 4 बीएचके, 3 बीएचके व 2 बीएचके के फ्लैट शामिल हैं। इनकी बुकिंग जून से शुरू होगी।
WPL 2024: विकेट, चौका, छक्का… अंतिम ओवर में चरम पर था रोमांच, मुंबई इंडियंस ने यूं जीती हारी हुई बाजी
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच महिला प्रीमियर लीग 2024 का ओपनिंग मैच खेला गया। दोनों टीमों के बीच टक्कर का मुकाबला हुआ। इतना ही नहीं बल्कि मैच आखिरी गेंद तक गया। आखिरी बॉल पर एमआई को जीतने के लिए 5 रन चाहिए थे। ऐसे में एस सजना ने गजब का सिक्स लगाया और गत विजेता मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से मैच जिता दिया। उनका यह सिक्स देख हर कोई दंग रह गया।
दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। ऐसे में दिल्ली ने एमआई को 172 रन का टारगेट दिया। एमआई ने रोमांचक अंदाज में इस टारगेट को चीज कर लिया। वहीं आखिरी ओवर में मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 13 रन की दरकार थी। आइये जानते हैं कि लास्ट ओवर में मुंबई ने कैसे 13 रन बनाए।
आखिरी ओवर में मुंबई ने यूं चेज किए 13 रन
दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से पारी का आखिरी ओवर एलिस कैप्सी ने डाला। आखिरी ओवर में मुंबई को 12 रन की जरूरत थी। 20वें ओवर की पहली गेंद पर ही एलिस कैप्सी ने विकेट ले ली। उन्होंने पूजा वास्त्रकार को आउट कर दिया।
इसके बाद ओवर की दूसरी बॉल पर अमनजोत कौर स्ट्राइक पर थी। अमनजोत ने दो रन बटोरे। वहीं अगली गेंद पर अमनजोत कौर ने सिंगल लिया। अब मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 3 बॉल पर 9 रन की जरूरत थी।
वहीं अब ओवर की चौथी बॉल पर हरमनप्रीत कौर ने चौका लगा दिया। अब 2 गेंद में 5 रन की जरूरत थी। अगली बॉल पर ही सेट बल्लेबाज और कप्तान हरमनप्रीत कौर आउट हो गई। ऐसा लगा कि अब एमआई मैच हार जाएगी क्योंकि उन्हें जीत के लिए 1 बॉल पर 5 रन की जरूरत थी और स्ट्राइक पर नई बल्लेबाज एस सजना थी। सजना ने मैच की आखिरी बॉल पर सिक्स लगाकर मुंबई इंडियंस को मैच जिता दिया।
आज नहीं कल होगी आप और कांग्रेस की सीट शेयरिंग को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस
लोकसभा चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच सीटों के बंटवारे की घोषणा आज नहीं कल होगी। दिल्ली के अलावा हरियाणा, गुजरात, गोवा जैसे अन्य राज्यों में भी दोनों पार्टियों के बीच सीट शेयरिंग की घोषणा की जाएगी। कल दोनों पार्टियों के वरिष्ठ नेता मिलकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण ने यूपी को विकास में पीछे रखा- पीएम मोदी
वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दशकों के परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण ने यूपी को विकास में पीछे रखा। पहले की सरकारों ने यूपी को बीमारू राज्य बनाया, यहां के नौजवानों से उनका भविष्य छीना आज जब यूपी बदल रहा तब ये परिवारवादी क्या कह रहे हैं? कांग्रेस के युवराज का कहना है कि काशी के नौजवान, यूपी के नौजवान नशेड़ी हैं। जिनके अपने होश ठिकाने नहीं हैं, वो यूपी के, मेरी काशी के बच्चों को नशेड़ी कह रहे हैं। मोदी को गाली देते-देते तो इन्होंने 2 दशक बिता दिए और अब ईश्वर रूपी जनता-जनार्दन पर, यूपी के नौजवानों पर ही ये लोग अपनी निराशा निकाल रहे हैं। अरे घोर परिवारवादियों… काशी का, यूपी का नौजवान तो विकसित यूपी बनाने में जुटा है, अपना समृद्ध भविष्य लिखने के लिए परिश्रम की पराकाष्ठा कर रहा है।
पीएम मोदी ने साधा राहुल गांधी पर निशाना, कहा- इस बार तो इनको जमानत बचाने के लिए ही बहुत संघर्ष करना पड़ेगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में कहा कि दशकों के परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण ने यूपी को विकास में पीछे रखा। पहले की सरकारों ने यूपी को बीमारू राज्य बनाया, यहां के नौजवानों से उनका भविष्य छीना आज जब यूपी बदल रहा तब ये परिवादी क्या कह रहे हैं कांग्रेस के युवराज का कहना है कि काशी के नौजवान, यूपी के नौजवान नशेड़ी हैं। जिनके अपने होश ठिकाने नहीं हैं, वो यूपी के, मेरी काशी के बच्चों को नशेड़ी कह रहे हैं। मोदी को गाली देते-देते तो इन्होंने 2 दशक बिता दिए और अब ईश्वर रूपी जनता-जनार्दन पर, यूपी के नौजवानों पर ही ये लोग अपनी निराशा निकाल रहे हैं। अरे घोर परिवारवादियों काशी का, यूपी का नौजवान तो विकसित यूपी बनाने में जुटा है। अपना समृद्ध भविष्य लिखने के लिए परिश्रम की पराकाष्ठा कर रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि इस बार तो इनको जमानत बचाने के लिए ही बहुत संघर्ष करना पड़ेगा। मोदी की गारंटी है- हर लाभार्थी को शत-प्रतिशत लाभ। मोदी लाभार्थियों के सैचुरेशन की गारंटी दे रहा है, तो उत्तर प्रदेश ने भी सारी सीटें मोदी को देने का निर्णय किया है। यानी इस बार यूपी 100% सीटें NDA के नाम करने वाला है।
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने ट्वीट किया, “मध्य प्रदेश के लोग और कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं… मैं लोगों और कार्यकर्ताओं से बड़ी संख्या में यात्रा में शामिल होने का आग्रह करता हूं…”
तेलंगाना में BRS विधायक की रोड एक्सीडेंट में मौत
तेलंगाना के सिकंदराबाद छावनी से BRS विधायक लस्या नंदिता की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई। उनकी कार एक डिवाइडर से टकरा गई।
TMC नेता शेख शाहजहां के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी
TMC नेता शेख शाहजहां के 6 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी चल रही है। ये छापेमारी पीडीएस घोटाले मामले में चल रही है। सूत्रों के अनुसार, एजेंसी द्वारा 29 फरवरी को जांच में शामिल होने के लिए शाहजहां को नया समन जारी करने के एक दिन बाद छापेमारी की गई।