Site icon अग्नि आलोक

इंदौर में वकीलों का प्रदर्शन: TI ने लगाई दौड़

Share
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

इंदौर। इंदौर में शनिवार को हाईकोर्ट चौराहे पर वकीलों ने तीन घंटे तक चक्काजाम किया। प्रदर्शन के दौरान उनकी एक टीआई से झड़प भी हुई। टीआई ने भागकर अपनी जान बचाई। उन्होंने सड़क पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया।

इंदौर शहर में दो वकीलों के खिलाफ FIR दर्ज होने के बाद वकीलों ने हंगामा कर दिया। बड़ी संख्या में वकील सड़कों पर उतर आए और परदेशीपुरा थाने का घेराव कर दिया। वकीलों ने हाईकोर्ट चौराहे पर चक्काजाम कर दिया। जब पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस-वकीलों के बीच बहस भी हुई और इसी दौरान वकीलों ने टीआई के साथ मारपीट करते हुए उन्हें खदेड़ दिया। वकीलों का आरोप है कि टीआई शराब के नशे में थे।

ये पूरा मामला होली के दिन का है जब कुलकर्णी का भट्टा का रहने वाला राजू उर्फ कालू गौड़ एक्टिवा से मंदिर की ओर जा रहा था। तभी रास्ते में रंग खेल रहे दो बच्चों ने उस पर रंग उड़ा दिया उसने बच्चों को रंग उड़ाने से रोका तो अरविंद जैन नाम का शख्स वहां पहुंच गया और विवाद हो गया। इसके बाद दोनों लड़के अपूर्व व अर्पित वहां पहुंच गए और मारपीट शुरू कर दी।

दरअसल, होली पर कुलकर्णी का भट्‌टा का रहने वाला राजू उर्फ कालू गौड़ (50) एक्टिवा से मंदिर की ओर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में दो बच्चे रंग खेल रहे थे। उन्होंने राजू पर रंग उड़ाया। उसने बच्चों को रोका तो अरविंद जैन वहां आए।

MP News: Indore में वकीलों का हाईकोर्ट के सामने धरना प्रदर्शन, पुलिस वाले को दौड़ा दौड़ा कर पीटा

राजू ने उन्हें बच्चों को समझाने के लिए कहा तो विवाद करने लगा। इसके बाद उसके दोनों लड़के अपूर्व और अर्पित वहां आ गए और युवक से मारपीट शुरू कर दी। इस पर वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने मारपीट कर रहे वकीलों को डंडे से पीटा था।

दोषी पुलिसकर्मियों पर भी एफआईआर की मांग

वकीलों की मांग थी कि पुलिसकर्मियों ने भी साथी वकीलों से मारपीट की। उनके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की जाए। डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने प्रारंभिक जांच के बाद पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। इसके बाद प्रदर्शन खत्म हुआ।

Exit mobile version