Site icon अग्नि आलोक

*नवागत  संयुक्त संचालक,मंडी बोर्ड से मिले किसान मोर्चा के नेता* 

Share

*स्वागत कर किसानों का बकाया भगतान मंडी निधि से कराए जाने की मांग की*

 इंदौर। मंडी बोर्ड की नई संयुक्त संचालक  ने इंदौर में पदभार ग्रहण कर लिया है। आज उनसे संयुक्त किसान मोर्चा का प्रतिनिधि मंडल रामस्वरूप मंत्री, बबलू जाधव चंदन सिंह बडवाया और शैलेंद्र पटेल के नेतृत्व में मिला। स्वागत कर उनसे आग्रह किया कि वह अपने इंदौर के कार्यकाल में किसान हितेषी निर्णय ले और किसानो की लंबित प्रकरणों का निराकरण करें। सभी किसान नेताओं ने 2019 से 186 किसानों के गेहूं विक्रय के बकाया पौने चार करोड रूपए का मंडी निधि से भुगतान किए जाने का आग्रह किया । 

किसान नेताओं ने बताया कि दो बार इंदौर कलेक्टर में मंडी बोर्ड को लिखित में प्रस्ताव बनाकर भेजा है । उसके बावजूद मंडी समिति अडगें लगाकर किसानों का भुगतान नहीं होने दे रही है। संयुक्त संचालक को किसान नेताओं में विस्तार से बकाया भुगतान की जानकारी दी और हाल ही में दोबारा से 19 किसानों का भुगतान किए जाने हेतु रजिस्टर्ड  पत्र से भेजे गए नोटेशन की जानकारी भी हुई तथा कहा कि सभी 186 किसानों का भुगतान होना चाहिए अन्यथा 19 किस भी भुगतान प्राप्त नहीं करेंगे इस संबंध में पूर्व में भी पंडित समिति को लिखित में किसानों ने जानकारी भेजी है एक साथ सभी किसानों का भुगतान किया जाना चाहिए संयुक्त संचालक को किसान नेताओं ने यह भी कहा कि मंडी क्षेत्र पूराजिला है और वहां पर यदि कोई भी लाइसेंस से व्यापारी व्यापार करता है तो उसे मंडी समिति टैक्स की वसूली करती है तो फिर मंडी परिषद और व्यापारी के गोदाम पर माल तोड़ने का बहाना बनाकर किसानों का भुगतान रोका जाना न्याय संगत नहीं है संयुक्त संचालक ने आश्वस्त किया की वे अभी-अभी आई है पूरे मामले की जानकारी लेगी और हर संभव कोशिश करेगी कि किसानों को न्याय मिले।

Exit mobile version