नई दिल्ली। अयोध्या के उच्च सुरक्षा वाले इलाके क्ति पथ और राम पथ पर लगी 3800 बंबू और 36 प्रोजेक्टर लाइटों की चोरी हो गयी है। इनकी कीमत 50 लाख रुपये बतायी जा रही है। मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक रामजन्मभूमि पुलिस स्टेशन में यह एफआईआर 9 अगस्त को इनको लगाने वाली कंपनी यश इंटरप्राइजेज एंड कृष्णा आटोमोबाइल्स की ओर से दर्ज करायी गयी है। कंपनी को अयोध्या विकास प्राधिकरण की ओर से ठेका मिला था।
तकरीबन 6400 बंबू लाइट रामपथ पर लगायी गयी थीं जबकि 96 प्रोजेक्टर लाइट भक्ति पथ पर लगाए गए थे। 19 मार्च तक ये सभी लाइटें यहां थीं लेकिन 9 मई को जांच के बाद यह पाया गया कि उनमें से कुछ लाइट नहीं हैं।
कंपनी के एक प्रतिनिधि शेखर शर्मा ने बताया कि अभी तक किसी अज्ञात चोर द्वारा 3800 लाइट और 36 प्रोजेक्टर चोरी कर लिए गए हैं।
एफआईआर के मुताबिक फर्म को इनके चोरी हो जाने की जानकारी 9 मई को मिल गयी थी लेकिन उन्होंने शिकायत 9 अगस्त को दर्ज करायी।
पुलिस का कहना है कि एफआईआर दर्ज कर ली गयी है और मामले की जांच शुरू हो गयी है। 22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन से पहले पूरी अयोध्या को सजाया गया था उसी कड़ी में इन लाइटों को भी लगाया गया था।