Site icon अग्नि आलोक

MP विधानसभा में जोरदार हंगामा; कांग्रेस MLA जीतू पटवारी बजट सत्र से निलंबित

Share

भोपाल

मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी पर बड़ी कार्रवाई की है। स्पीकर ने नियम 264 के तहत जीतू पटवारी को बजट सत्र की बाकी अवधि के लिए निलंबित कर दिया है। विधानसभा की कार्यवाही शुक्रवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। इधर कांग्रेस विधायक पर निलंबन की कार्रवाई की कांग्रेस ने जमकर विरोध किया। विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी भी की। कांग्रेस ने स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात भी कही।

कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी को निलंबित करने का प्रस्ताव संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने रखा। उन्होंने स्पीकर के आते ही कहा कि सदन को हम मंदिर कहते हैं। आपने भी कहा। इस सदन की मर्यादा को खरोंचने की कोशिशें हो रही हैं। ये पीड़ादायक है। जीतू पटवारी पहले भी ऐसा करते रहे हैं। मामला विशेषाधिकार समिति के पास विचाराधीन है। मैं प्रस्ताव रखता हूं कि बाकी के सत्र के लिए जीतू पटवारी को निलंबित किया जाए, इसके बाद स्पीकर ने उन्हें निलंबित कर दिया। कार्रवाई के बाद जीतू पटवारी बोले- मेरी बात सुनी जाए। इस पर नरोत्तम ने कहा कि निलंबित सदस्य भाषण नहीं दे सकता। इसके बाद सदन की कार्यवाही शुक्रवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

विधानसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस विधायक को बजट सत्र से निलंबित कर दिया है।

कांग्रेस ने कहा-फैसले के खिलाफ प्रस्ताव लाएंगे

जीतू पटवारी के निलंबन का कांग्रेस ने विरोध किया है। कमलनाथ ने कहा कि यह अलोकतांत्रिक कदम है। विधानसभा अध्यक्ष को अपने निर्णय पर पुनर्विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि एकतरफा कार्रवाई विधानसभा की उच्च परंपराओं के अनुकूल नहीं है। वहीं, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि हम स्पीकर के खिलाफ प्रस्ताव लाएंगे। बीजेपी के इशारे पर तानाशाही तरीके से जीतू पटवारी को निलंबित किया गया है।

जीतू पटवारी को निलंबित किए जाने के बाद कांग्रेस विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष के कक्ष में बैठक की।

इससे पहले सदन में कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा में ठन गई। पटवारी ने कहा- मध्यप्रदेश सरकार ने रिलायंस ग्रुप को इंदौर जू से 6 बाघ, 5 शेर, 8 घड़ियाल, 2 बंगाली लोमड़ी और 1 हनी बेजर दिए हैं। जानवर जामनगर भेजे गए, जहां रिलायंस ग्रुप की बड़ी-बड़ी फैक्ट्री और अंबानी का घर है।

हमारे प्रदेश को इन सबके एक्सचेंज में तोते, चिड़िया, छिपकलियां और झगड़ने वाले बंदर मिले। यह कैसा न्याय है? इस पर संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पटवारी को झूठा बताते हुए कहा- इसके सबूत हैं तो सदन में रखिए। मिश्रा ने पटवारी को बजट सत्र से सस्पेंड करने की मांग की।

जीतू पटवारी पर कार्रवाई का कांग्रेस ने विरोध किया है। कांग्रेस ने तय किया है कि विधानसभा स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे।

विधानसभा में 3 बार कार्यवाही स्थगित
विधानसभा में तीसरी बार कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित की गई। पटवारी के जानवरों को रिलायंस ग्रुप को देने के बयान पर सदन में जमकर हंगामा हुआ। इससे पहले सरकारी खर्च पर बीजेपी ऑफिस में कार्यकर्ताओं को भोजन कराने के मामले की जानकारी कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी मांग रहे थे, इसे लेकर हंगामा हो गया। स्पीकर ने कार्यवाही को 5 मिनट के लिए स्थगित कर दिया।

सदन में जीतू पटवारी ने बंदर की कहानी सुनाई। इस पर बीजेपी के विधायक भड़क गए। सदन में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच जमकर हंगामा हुआ। इसी बीच बीजेपी के विधायकों ने कहा- तुम्हारा पप्पू कहां है? बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा ने हंगामे के बीच कहा- कमलनाथ वानरों के सरदार के भगत हैं। हंगामे के बीच सभापति हिना कावरे ने 5 मिनट के लिए विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी।

कमलनाथ और नेता प्रतिपक्ष ने लौटाए आईपैड

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने अपने-अपने आईपैड लौटा दिए हैं। वजह बताते हुए कहा कि ये चाइना असेंबल हैं। नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा- जिस चीन ने गलवान में हमारे सैनिकों की हत्या की, उसी चीन में असेंबल किए गए आईपैड विधायकों को देने का मैं विरोध करता हूं। राष्ट्रवाद की बातें करने वाली भाजपा का यही दोहरा चरित्र है। चीन के आईपैड से हमारा डेटा चोरी हो सकता है।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- असेंबल मतलब अलग-अलग जगहों से पार्ट्स असेंबल कराए जाते हैं। इस पर नेता प्रतिपक्ष बोले- आप चीन के आईपैड के मामले पर वोटिंग करा लें। दोनों की बातचीत के बीच राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत ने कहा- मैं कल आईपैड लेने गया था तो विपक्ष के विधायकों की लाइन लगी थी। इस पर नेता प्रतिपक्ष बोले- मैंने अपना आईपैड विधानसभा अध्यक्ष को भेंट कर दिया, आप दो-दो आईपैड चलाइए। कमलनाथ ने आईपैड लौटाने के तीन कारण गिनाए। पहला- आईपैड देना विधानसभा की परंपरा के अनुरूप नहीं है। दूसरा- आईपैड असेंबल इन चाइना हैं। तीसरा- आईपैड की जरूरत नहीं है। बता दें, बुधवार को आए ई-बजट में विधायकों को देखने-पढ़ने के लिए आईपैड दिए गए थे।

पटवारी ने मांगी सरकारी खर्च पर खाने की जानकारी, हंगामा; सस्पेंड करने की मांग

बिछिया विधायक के सवाल पर वन मंत्री बोले, टाइगर ने पकड़ लिया तो आप जिम्मेदारी लेंगे…

विधायक काकोडिया बोले- मेरे साथ मजाक कर रहे हैं…

विधायक उईके के सवाल पर मंत्री ने एक महीने में जांच का आश्वासन दिया

अलावा बोले- मनावर में पीने को साफ पानी नहीं

पटेल ने उठाया कर्मचारियों के संविलियन का मुद्दा

भितरवार विधायक के सवाल पर वन मंत्री बोले, मैं इस्तीफा दे दूंगा

बाला बच्चन ने कहा, पौधे नहीं लगे और उसका पैसा सरकार ने निकाला है

विजयराघवगढ़ विधायक के सवाल पर उद्योग मंत्री ने कहा- जांच कराएंगे

सिंधिया के डर से दिग्विजय सिंह ने अशोकनगर जिला बनाया

दिमनी विधायक बोले- चंबल में डाकू नहीं, बागी हुए हैं

CM से कांग्रेस बोली, दोषियों पर एक्शन लेंगे?

कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने कहा, भारत में टैबलेट बनाने वाली कंपनियों को आईना दिखाने का काम मप्र की भाजपा सरकार ने किया है। क्या मुख्यमंत्री, जो निवेश यात्रा बताकर पूर्व में चीन के खर्चे पर चीन गए थे, क्या चीन निर्मित यह टैबलेट प्रदेश के व्यापार को बौना कर चीन के व्यापार/निवेश को प्रोत्साहित करने का प्रयास है? एक तरफ चीन भारत की सीमाओं पर घुसपैठ कर हमारे वीर सैनिकों के साथ हाथापाई कर उन्हें जख्मी कर रहा है, वहीं केंद्र सरकार उन खबरों को सार्वजनिक करने में परहेज करती है और मप्र की भाजपा सरकार चीन का व्यापार बढ़ाने के लिए आतुर है, ऐसा क्यों? प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान से कांग्रेस मांग करती है कि इस विषयक वे अपना अभिमत सार्वजनिक करें। इन निर्णय (टैबलेट वितरण) में जो कुछ हुआ है, वह उनकी जानकारी में था या नहीं? यदि था तो क्या वे प्रदेश की जनता से माफी मांगेंगे? यदि नहीं, तो क्या वे दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।

Exit mobile version