Site icon अग्नि आलोक

एक्सीडेंट की वजह से दो अजनबियों में हुआ प्‍यार

Share
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

दुनिया में कई बार चीजें इतनी अलग तरीके से घटती हैं कि लोगों को किस्मत जैसी बातों पर यकीन होना शुरू हो जाता है। ऐसी घटनाओं की जानकारी जब सोशल मीडिया पर आती है तो लोगों के बीच में यह काफी वायरल भी हो जाती हैं। ऐसी ही एक घटना चीन में घटी यहां पर एक लड़का और लड़की की गाड़ियों का आपस में भीषण एक्सीडेंटहोता है और फिर समय के साथ उन दोनों में प्यार भी हो जाता है।

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक इस पूरे वाकये की शुरुआत तब हुई जब 36 साल का ली अपनी गाड़ी को तेज रफ्तार के साथ दौड़ा रहा था। ली को एक जगह जल्दी पहुंचना था इसलिए उसने गाड़ी की रफ्तार को लगातार बढ़ाए ही रखा। ऐसे में एक जगह पर इलेक्ट्रिक बाइक पर सामने से आ रही एक महिला ली की तेज रफ्तार कार से टकरा जाती है। यह घटना इतनी तेज थी कि महिला की कॉलर बोन टूट जाती है। ली दौड़कर महिला के पास आता है और माफी मांगता है। वह महिला की इलाज की जिम्मेदारी भी उठाता है।

अस्पताल में भर्ती महिला ली के प्यारे स्वाभाव को देखकर उसके प्रति आकर्षित हो जाती है। जब तक वह वहां पर भर्ती रहती है तब तक ली रोजाना उसे देखने के लिए आता है। उस दौरान उन दोनों ने आपस में खूब बातें की और अपने जीवन के बारे में जानकारी साझा की। इससे प्रभावित होकर महिला के माता-पिता ने ली को दोषी नहीं माना और उसे मुआवजा देने के लिए भी बाध्य नहीं किया।

इस दुर्घटना के तीन हफ्ते के बाद महिला ने ली को प्रपोज कर दिया। लेकिन दोनों की उम्र के बीच में 9 साल के अंतर को देखते हुए ली ने इस रिश्ते को अस्वीकार कर दिया। हालांकि महिला ली के प्रेम में पड़ चुकी थी और ली के मन में भी उसे लेकर भावनाएं उमड़ रही थी। ऐसे में दोनों ने साथ में फिल्म देखने का सोचा। वहां पर ली ने भी अपनी फीलिंग्स को शेयर कर दिया।

Exit mobile version