Site icon अग्नि आलोक

*मध्यप्रदेश ने दिब्यांग ट्राफी पर किया कब्जा*

Share

*कछवा/हिंदुस्तान संवाद –

*  श्री गान्धी विद्यालय इंटर कालेज कछवा के खेल मैदान पर  राज्य स्तरीय चार दिवसीय व्हिल चेयर क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन फाइनल मैच उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बीच खेला गया।

 आज फाइनल मैच उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बीच जिसमे मध्य प्रदेश की टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का निर्णय लिया और उत्तर प्रदेश के टीम को फील्डिंग करने का निर्णय दिया।और इस मैच के मुख्य अतिथी श्री हरेश सिह उर्फ बल्लु सिंह द्वारा उध्दघाटन किया गया और मनीष भाई पटेल जी द्वारा स्मृति प्रदान किया गया और मध्य प्रदेश कि टिम द्वारा ओपनर बल्लेबाज तुलसी और जय बैटिंग करने गये जिसमे तुलसी ने 22 गेंद पर 29 रन और जय ने 18 गेंद पर 42 रन और देवेन्द्र साहू ने 8 गेंद पर 10 रन बनाते हुए 12 ओवर मे 7 विकेट के नुकसान पर मध्य प्रदेश कि ने 112 रन बनाकर उत्तर प्रदेश को 113 रन का लक्ष्य दिया। और उत्तर प्रदेश के टीम द्वारा ओपनर बल्लेबाज  मुकेश योगी और अमित कुमार बिन्द बैटिंग करने गये जिसमे मुकेश योगी ने 10 गेंद पर 16 रन और अमित शुन्य पर आउट हुए फिर रामकुमार पटेल ने 6 गेंद पर 13 रन बनाते हुए अपने टीम को 8 विकेट गवाकर 12 ओवर मे उत्तर प्रदेश कि टिम ने 89 रन ही बना पाये इसी तरह मध्य प्रदेश कि टीम विजयी हुई। उप विजेता टीम को ग्यारह हजार रुपये नगद और विजेता टीम को इक्कीस हजार रुपए नगद दिया गया।और क्रिश्चियन हास्पिटल कछवाँ के तरफ दोनो टीम को ट्रॉफी दिया गया।और किरण सोसाईटी के तरफ से किरण सोसाईटी का स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।और मैन ऑफ द सिरीज रामकुमार पटेल जिन्होने 122 रन और  3 विकेट भी लिये थे।और मैन ऑफ द मैच तुलसी को दिया गया और जिन्होने 73 रनों का योगदान रहा और 5 विकेट भी लिये थे। मे चार दिवसीय व्हिल चेयर क्रिकेट नेशनल लेदर बाल से टूर्नामेंट किया गया जिसमे आज फाइनल मैच उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बीच जिसमे मध्य प्रदेश की टिम ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का निर्णय लिया और उत्तर प्रदेश के टिम को फील्डिंग करने का निर्णय दिया।और इस मैच के मुख्य अतिथी श्री हरेश सिह उर्फ बल्लु सिंह द्वारा उध्दघाटन किया गया और मनीष भाई पटेल जी द्वारा स्मृति प्रदान किया गया और मध्य प्रदेश कि टिम द्वारा ओपनर बल्लेबाज तुलसी और जय बैटिंग करने गये जिसमे तुलसी ने 22 गेंद पर 29 रन और जय ने 18 गेंद पर 42 रन और देवेन्द्र साहू ने 8 गेंद पर 10 रन बनाते हुए 12 ओवर मे 7 विकेट के नुकसान पर मध्य प्रदेश कि ने 112 रन बनाकर उत्तर प्रदेश को 113 रन का लक्ष्य दिया। और उत्तर प्रदेश के टिम द्वारा ओपनर बल्लेबाज  मुकेश योगी और अमित कुमार बिन्द बैटिंग करने गये जिसमे मुकेश योगी ने 10 गेंद पर 16 रन और अमित शुन्य पर आउट हुए फिर रामकुमार पटेल ने 6 गेंद पर 13 रन बनाते हुए अपने टिम को 8 विकेट गवाकर 12 ओवर मे उत्तर प्रदेश कि टिम ने 89 रन ही बना पाये इसी तरह मध्य प्रदेश कि टिम विजयी हुई। उप विजेता टिम को ग्यारह हजार रुपये नगद और विजेता टिम को इक्कीस हजार रुपए नगद दिया गया।और क्रिश्चियन हास्पिटल कछवाँ के तरफ दोनो टिम को ट्रॉफी दिया गया।और किरण सोसाईटी के तरफ से किरण सोसाईटी का स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।और मैन ऑफ द सिरीज रामकुमार पटेल जिन्होने 122 रन और  3 विकेट भी लिये थे।और मैन ऑफ द मैच तुलसी को दिया गया और जिन्होने 73 रन 5 विकेट लिये थे।

Exit mobile version