Site icon अग्नि आलोक

जहरीली शराब कांड को लेकर कांग्रेस के निशाने पर अब ‘महाराज’

Share
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

भोपाल, मध्यप्रदेश। मुरैना में हुए जहरीली शराब कांड के बाद प्रदेशभर सियासी बयानबाजी का दौर जारी है। इस मामले में कांग्रेस ने प्रदेश की शिवराज सरकार के बाद अब ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमला बोला हैं। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता केके मिश्रा ने ट्वीट कर सिंधिया की चुप्पी पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि 22 लोगों की मौतों पर 4 शब्द भी नहीं।

मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने ट्वीट कर भाजपा वरिष्ठ नेता और ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधते हुए कहा कि महाराज, प्रजा गरीब है, विदेशी नहीं, ज़हरीली पीने को मजबूर है, आप “बिकाऊओं” के ख़िलाफ़ तो बोल नहीं सकते हैं, बेचने वालों की खिलाफ तो बोलिये? मंत्री बनाने के लिए 40 गाड़ियों के काफिले से CM पर दबाब। 22 मौतों पर 4 शब्द भी नहीं। इन्हें 35 करोड़ नहीं, 35 लाख ही सहायता दिलवा दीजिये?मुरैना में हुए जहरीली शराब कांड में अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी हैं। घटना के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुरैना कलेक्टर और एसपी सहित कुछ अन्य अधिकारियों को निलंबित कर दिया है और मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।

Exit mobile version