अग्नि आलोक

राज ठाकरे के एहसानों के लिए महायुति ने दी कुर्बानी!

Share

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आशीष शेलार ने माहिम विधानसभा से अमित ठाकरे का समर्थन करने की बात कही है। शेलार ने स्पष्ट किया कि उन्हें शिंदे सेना के उम्मीदवार से कोई विरोध नहीं है। महायुति राज ठाकरे के एहसानों का बदला चुकाने के लिए एक सीट की कुर्बानी दे सकती है।

मुंबई : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आशीष शेलार ने माहिम विधानसभा से राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे को समर्थन देने की बात कही है। उन्होंने इस संबंध में बाकायदा प्रेस नोट जारी किया है। उनका कहना है कि हिंदुत्व के हिमायती और हमारे मददगार राज ठाकरे ने अपने बेटे को माहिम से चुनावी मैदान में उतारा है, इसलिए हमें अमित ठाकरे का समर्थन करना चाहिए। यह अमित ठाकरे का पहला चुनाव है, इसलिए इस बारे में हमें मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से बात करनी चाहिए। शेलार ने यह भी साफ किया कि उनका शिंदे सेना के उम्मीदवार सदा सरवण से कोई विरोध नहीं है।

इस मामले में सरवणकर ने कहा कि यह शेलार की अपनी राय है, महायुति की ऐसी कोई भूमिका नहीं है। हम माहिम विधानसभा चुनाव क्षेत्र से मजबूती से लड़ेंगे। माहिम विधानसभा से उद्धव सेना ने महेश सावंत को टिकट दिया है।

राज ठाकरे के लिए कुर्बानी

माना जा रहा है कि राज ठाकरे के एहसानों का बदला चुकाने के लिए महायुति अपनी एक सीट की कुर्बानी देने की तैयारी कर रही है। बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान राज ठाकरे ने महायुति की खूब मदद की थी, इसी वजह से अमित ठाकरे का समर्थन करने के लिए महायुति इस सीट से अपने उम्मीदवार के नाम को वापस लेने पर विचार कर रही है। इस मुद्दे पर जल्द ही देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार और एकनाथ शिंदे की बैठक होने वाली है।दलों की नई लिस्टें हुईं जारी

शनिवार को कांग्रेस, बीजेपी, एनसीपी (शरद पवार) ने जहां अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की, वहीं शिवसेना (यूबीटी) ने भी दूसरी और तीसरी लिस्ट जारी की। कांग्रेस ने कांदिवली पूर्व से कालू बुधेलिया, सायन कोलीवाडा से गणेश यादव, चारकोप विधानसभा से यशवंत जयप्रकाश सिंह और वसई से विजय गोविंद पाटील के नामों का ऐलान किया है।

शनिवार को उद्धव सेना ने 18 अन्य उम्मीदवारों की घोषणा की। इसमें वर्सोवा से हारुन खान, घाटकोपर पश्चिम से संजय भालेराव, विले पार्ले से संदीप नाईक, शिवडी से अजय चौधरी, भायखला से मनोज जामसुतकर और वडाला से श्रद्धा जाधव का नाम शामिल है।

Exit mobile version