Site icon अग्नि आलोक

मध्य प्रदेश में फिर चला मामा का बुलडोजर, गुना में पुलिसकर्मियों के हत्यारोपी का घर ढहाया

Share

मध्य प्रदेश के गुना में शिकारियों के साथ मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मियों के शहीद होने के बाद प्रशासन एक्शन मोड में है। मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए घटना के एक आरोपी के घर को आज जेसीबी की सहायता से जमींदोज कर दिया गया। यह घर आरोपी नौशाद का बताया गया है, जिसकी मुठभेड़ में गोली लगने से मौत हो गई थी। जानकारी के मुताबिक इसी घर में नौशाद की लाश छुपाकर रखी गई थी। आज सुबह आरोन थाना अंतर्गत सहरोग के पास घर में से मृतक आरोपी नौशाद का शव बरामद हुआ था। इसके बाद प्रशासन के आदेश पर बुलडोजर चलाकर मकान ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।

सभी आरोपियों की हुई पहचान
पुलिस ने इस मामले में लगभग सभी आरोपियों की पहचान कर दी है लेकिन अभी नाम का खुलासा नहीं किया गया है। यह सभी आरोपी आरोन थाना अंतर्गत में आते हैं। फिलहाल पुलिस की टीमें इन सभी आरोपियों की तलाश करने में जुटी हुई है। इसके साथ ही इन आरोपियों की सर्चिंग के लिए पुलिस जंगलों में कूद गई है। गौरतलब है कि आज सुबह मध्य प्रदेश के गुना जिले में शिकारियों के हमले में तीन पुलिसकर्मी शहीद हो गए। इस दौरान पुलिस की गोली से एक आरोपी नौशाद की भी मौत हो गई। इसके बाद बदमाशों ने आरोपी नौशाद के शव को एक घर में छुपा दिया था। घटना के बाद पुलिस सक्रिय हुई और आरोन थाना इलाके के सहरोग के पास एक घर से मृतक आरोपी नौशाद के शव को बरामद किया। 

सीएम ने आईजी पर लिया कड़ा एक्शन
वहीं मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने मामले के बाद कड़ा एक्शन लेते हुए काम में लापरवाही बरतने पर आईजी ग्वालियर अनिल शर्मा को हटा दिया गया है। उन्होंने कहाकि सभी शिकारियों की पहचान हो चुकी है और उन्हें ऐसी सजा दी जाएगी जो इतिहास में याद रखा जाएगा। वहीं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहाकि मुठभेड़ में शामिल शिकारियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा। मिश्रा ने कहा कि पुलिस की मुस्तैदी से शिकारियों को शिकार से रोका जा सका है। 

Exit mobile version