वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को वित्त वर्ष 2025-26 का वार्षिक बजट पेश करने के लिए तैयार हैं। इस पर देश की निगाहें टिकी हुई हैं। बजट 2025 में हर सेक्टर को लेकर काफी उम्मीदें हैं। इस बार के बजट में रेलवे पर अच्छा-खासा फोकस किया जा सकता है। बजट से रेलवे को कई सौगातें मिल सकती हैं।
माना जा रहा है कि इस बार के बजट में रेलवे को लेकर ऐसी कई घोषणाएं की जा सकती हैं, जिससे यात्रियों को सहूलियतें होंगी। बजट में रेल को लेकर वंदे भारत, अमृत भारत जैसी कई नई ट्रेनों का ऐलान भी किया जा सकता है।
सरकार इस बार 15-20% बढ़ा सकती है फंड
अनुमान जताया जा रहा है कि रेलवे का बजट पिछली बार के मुकाबले 15 से 20 फीसदी तक बढ़ाया जा सकता है। जानकारों के अनुसार वित्त वर्ष 2025-26 के लिए रेलवे का बजट 3 लाख करोड़ से 3.50 लाख करोड़ रुपये के बीच हो सकता है। इससे पहले वित्त वर्ष 2024-25 के लिए रेलवे का बजट 2.65 लाख करोड़ रुपये है, जिसमें से अबतक 80 फीसदी के लगभग रकम खर्च हो चुकी है।
कई बड़े ऐलान संभव
रिपोर्ट्स के मुताबिक बजट 2025 में 10 वंदे भारत स्लीपर और 100 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का ऐलान किया जा सकता है। इसके अलावा मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर (MAHSR) को पूरा करने के लिए सरकार बुलेट ट्रेन के बजट को भी बढ़ा सकती है।
नए ट्रैक बिछाने के साथ साथ पुराने ट्रैकों को अपग्रेड करने के लिए बजट में रेलवे के लिए अधिक आवंटन किया जा सकता है। साथ ही हादसों को रोकने के लिए ट्रेनों में कवच सिस्टम लगाने के लिए ऐलान की संभावना है।
रेलवे में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को बढ़ावा देने के लिए भी घोषणा की जा सकती है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लिनन इंस्पेक्शन एंड सॉर्टिंग असिस्टेंट (LISA) की शुरुआत की, जो AI आधारित सिस्टम है।
क्या बुजुर्गों को फिर मिलेगी ट्रेन किराये में छूट?
वहीं, इस बजट से सीनियर सिटीजन को भी राहत की उम्मीद हैं। लगातार ये मांग उठाई जा रही है कि सीनियर सिटीजन को ट्रेन टिकट पर मिलने वाली छूट को दोबारा बहाल की जाए। कोरोना महामारी से पहले रेलवे टिकट पर बुजुर्गों को 50 प्रतिशत तक रियायत मिलती थी। हालांकि मार्च 2020 में इसे बंद कर दिया गया। इसके फिर से बहाल करने की मांग उठ रही है।