Site icon अग्नि आलोक

नए साल में इंदौर को कई बड़ी सौगातें… इंदौर का 17 साल पुराना टोल नाका

Share

2024 में इंदौरवासियों को मेट्रो, ब्रिज, कला संकुल सहित अन्य सौगातें भी मिलेगी

नए साल में इंदौर को कई बड़ी सौगातें मिलने जा रही है। अगले साल 17 किलोमीटर लंबाई में मेट्रो का ट्रायल रन होगा। इसके अलावा 17 साल बाद एमआर-10 ब्रिज का टोल नाका खत्म होगा। वर्ष 2007 में 17 करोड़ की लागत से बनाए गए ब्रिज के एवज में टोल टैक्स वसूला जा रहा था। 17 साल की मियाद खत्म होने के बाद नए साल में यह टोल नाका बंद हो जाएगा। इसके अलावा वर्ष 2024 में इंदौरवासियों को मेट्रो, ब्रिज, कला संकुल सहित अन्य सौगातें भी मिलेगी।

17 किलोमीटर तक होगा ट्रायल रन
नए साल में गांधी नगर डिपो से रेडिसन चौराहा तक 17 किलोमीटर लंबाई में मेट्रो का ट्रायल रन होगा। इस हिस्से में मेट्रो का संचालन भी शुरू हो सकता है। नए कोच भी इसके िलिए अाए है। एमआर 10 ब्रिज से रेडिसन चौराहा तक मेट्रो के बचे काम को पूरा किया जा रहा है।

कला प्रेमियों के लिए संकुल

नगर निगम परिसर के पास करोड़ों की लागत से कला संकुल का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। मराठी स्कूल के स्थान पर बने इस संकुल में सांस्कृतिक व साहित्यिक गतिविधियां हो सकेगी। पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन की पहल पर इसका निर्माण स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत किया गया है।

नए ब्रिज की सौगात

शहर में चार नए ब्रिज बन रहे है। इसमें खजराना ब्रिज नए साल में बनकर तैयार हो जाएगा। इसके निर्माण के बाद पूर्वी रिंंग रोड पर चार ब्रिज हो जाएंगे। पूर्व में बंगाली, तीन इमली और पिपलियाहाना ब्रिज बन चुके है। खजराना के अलावा भंवरकुआ, महूनाका और लवकुश चौराहे पर डबलडेकर ब्रिज का निर्माण हो रहा है।

इसके अलावा
इंदौर में मुंडला नायता और कुर्मेडी में दो नए बस स्टेशन बनकर तैयार हो रहे हैं। दोनों का काम 80 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है। इनके संचालन से महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान की तरफ से आने वाली बसों का आवागमन शहर के मध्य हिस्से में नहीं होगा।

Exit mobile version