अग्नि आलोक

पूर्व सांसद ताराचंद पटेल की मूर्ति अनावरण में पहुंचे सचिन पायलट, दिग्विजय सिंह सहित कई बड़े नेता

Share

खरगोन जिले के सनावद में गुरुवार को गुर्जर समाज के पूर्व सांसद और पूर्व विधायक ताराचंद पटेल की मूर्ति का अनावरण और पुस्तक विमोचन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद विवेक तन्खा, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी भी मौजूद थे। सचिन पायलट ने मूर्ति का अनावरण करते हुए सभा को संबोधित किया। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद दिग्विजय सिंह ने सनावद कृषि उपज मंडी का नामकरण ताराचंद पटेल कृषि उपज मंडी करने की अनुशंसा भी की।



ताराचंद पटेल के कार्य मील का पत्थर
मूर्ति अनावरण के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने रेवा गुर्जर महाविद्यालय परिसर सनावद पहुंचे सचिन पायलट ने स्व. ताराचंद पटेल को याद करते हुए कहा कि वे हमेशा मुस्कुराते थे और अपने समाज के उत्थान के लिए कुरीतियों को दूर करने और शिक्षा को बढ़ावा देने के कार्यों में अग्रणी रहे। उनके उठाए कदम आज मील का पत्थर हैं।

दिग्विजय सिंह ने मंडी के नामकरण की अनुशंसा की
इस अवसर पर दिग्विजय सिंह ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बताया कि निमाड़ के विभिन्न ग्रामों में मौजूद भव्य धर्मशालाएं ताराचंद पटेल के कार्यों और सोच का प्रतीक हैं। उन्होंने मंच से सनावद कृषि उपज मंडी का नाम स्व. ताराचंद पटेल के नाम पर रखने की अनुशंसा की।

किसानों की समृद्धि के प्रतीक हैं पटेल के प्रयास
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि ताराचंद पटेल ने समाज को शिक्षा और स्वालंबन के क्षेत्र में मजबूत किया है। उनके प्रयासों का ही परिणाम है कि आज निमाड़ के गांवों में किसानों के तीन-तीन मंजिला मकान उनकी समृद्धि का प्रतीक हैं।

ताराचंद पटेल की पहचान
सांसद विवेक तन्खा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली और दूसरे प्रांतों में खरगोन जिले की पहचान ताराचंद पटेल के नाम से ही होती है।

गुर्जर समाज के कई बड़े नेता रहे मौजूद
रेवा गुर्जर कॉलेज परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में ताराचंद पटेल की मूर्ति का अनावरण और उनके जीवन पर आधारित “निमाड़ का ध्रुव तारा” पुस्तक का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर सचिन पायलट, दिग्विजय सिंह, विवेक तन्खा, बंशीलाल गुर्जर, अरुण यादव सहित कई नेता उपस्थित रहे।

Exit mobile version