Site icon अग्नि आलोक

आर्यन खान को जमानत ना मिलने पर भड़कीं स्वरा भास्कर, केआरके, काम्या पंजाबी समेत कई सेलेब्स ने इसे बताया उत्पीड़न

Share

20 अक्टूबर को फिर एक बार आर्यन खान की जमानत याचिका को रिजेक्ट कर दिया गया है। फैसला सामने आने के बाद जहां सोशल मीडिया यजर्स इससे खुश नजर आए, वहीं कई बॉलीवुड सेलेब्स ऐसे भी है जो इस फैसले पर भड़क गए हैं। इन सेलेब्स में स्वरा भास्कर, काम्या पंजाबी, केआरके, राहुल ढोलकिया शामिल हैं।

स्वरा भास्कर ने सेशंस कोर्ट का फैसला सामने आने पर ट्वटिर पर नाराजगी जताते हुए लिखा है, ‘ये उन लोगों द्वारा पूरी तरह से कानून का त्याग है जो जिन पर कानून बनाए रखने की जिम्मेदारी है। आर्यन खान बेल।’

शाहरुख खान की फिल्म रईस के डायरेक्टर राहुल ढोलकिया ने कोर्ट के फैसले को गलत बताते हुए लिखा है, ‘अपमानजनक। आप कह रहे हैं कि आर्यन खान के फोन से मिली चैट के आधार पर उनके इंटरनेशनल ड्रग रैकेट से लिंक होने के चांस हैं। जिसे आपने “बस्ट” पर जब्त कर लिया था जहां उसके पास “कुछ भी नहीं था”? और आप कई दिनों से मछली पकड़ रहे हैं और अभी तक कुछ नहीं मिला? #फ्रीआर्यनखान।’

टेलीविजन एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा है, “अगर #NCB के पास ड्रग पेडलर्स का नंबर है, तो NCB उनकी चैट से पता क्यों नहीं लगाता और सोर्स या डिस्ट्रीब्यूटर को कॉल करके उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं करते? उन्हें जेल में रखें और पूछताछ करें अगर आप भारत को वाकई ड्रग फ्री करना चाहते हं तो।”

दूसरे ट्वीट में एक्ट्रेस ने लिखा “हमारी न्यायपालिका प्रणाली को क्या हुआ है? आम जनता हमारी न्यायपालिका प्रणाली पर भरोसा करती है क्योंकि वो सबके लिए समान हैं और इसलिए पक्षपाती नहीं होना चाहिए। यह उत्पीड़न है और एक तरफा राय। पूछताछ करने के और भी कई तरीके हैं, जैसे हाउस अरेस्ट, आदि। जेल में क्यों रखते हो?”

इनके अलावा कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने भी ट्विटर के जरिए आर्यन को बेल ना मिलने को उत्पीड़न बताया है। उन्होंने लिखा, “आर्यन की बेल रिजेक्ट हो गई है, ये साफ तौर पर शोषण है। कोई भी व्यक्ति 20 दिनों से ज्यादा जेल में कैसे रह सकता है, जिसके पास से ना ड्रग बरामद किया गया है और ना उसने ड्रग किया था। जबकि भारती सिंह को पहले दिन ही जमानत मिल गई थी, जिनके पास 86 ग्राम ड्रग मिला था। इसका मतलब है दो अलग लोगों के लिए कानून अलग हैं।”

किला कोर्ट और सेशंस कोर्ट से जमानत ना मिलने के बाद अब आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और अन्य आरोपियों के वकील हाईकोर्ट में बेल की अर्जी लेकर जाएंगे।

Exit mobile version