Site icon अग्नि आलोक

बुधनी के पास पुल की दीवार ढहने से मलबे में दबे कई लोग,3 की मौत 

Share

प्रदेश के सीहोर जिले के बुधनी के पास शाहगंज थाना क्षेत्र के सियागहन गांव में यह भीषण हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि एक पुल की दीवार ढहने से कई मजदूर मलबे में दब गए। सियागहन में पुल बनाया जा रहा था तभी हादसा हो गया।

सोमवार को पुल निर्माण के दौरान दीवार गिरने से मिट्‌टी में दबने से 3 मजदूरों की मौत हो गई। शाहगंज थाना प्रभारी पंकज वाडेकर ने बताया कि पुल निर्माण कार्य के दौरान पहले से बनी रोड की रिटेनिंग वॉल का स्लैब धंस गया जिससे वहां काम कर रहे मजदूर दब गए। चार मजदूर मिट्टी में दब गए।

लाेगों ने उन्हें निकालने की कोशिश की और पुलिस को भी सूचना दी। रेस्क्यू टीम तुरंत मौके पर पहुंची और एक मजदूर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। 3 मजदूराें का शव भी निकाला।

बुधनी एसडीओपी शशांक गुर्जर के अनुसार शाहगंज थाना क्षेत्र के सियागहन गांव में सियागहन और मंगरोल गांव को जोड़ने के लिए पुलिया बन रही है। पुलिया की रिटेनिंग वॉल बनाते समय पहले से बनी रोड की रिटेनिंग वॉल का स्लैब धंस गया। इससे 4 मजदूर मिट्‌टी में दब गए थे।

सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। 25 साल के वीरेंद्र पिता सुखराम गौड को नर्मदा हॉस्पिटल नर्मदापुरम रैफर किया है। वह ग्राम धनवास लटेरी, विदिशा का रहनेवाला है। हादसे में 3 मजदूरों की मौत हो गई।

हादसे में इनकी मौत
करण पिता घनश्याम
रामकृष्ण उर्फ रामू पिता मांगीलाल गौड
भगवान लाल पिता बरसादी गौड़

Exit mobile version