Site icon अग्नि आलोक

Maruti की सेडान कार, 1 महीने बाद हो जाएगी बंद

Share
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

Maruti Suzuki की गाड़ियां ग्राहकों के बीच काफी पॉपुलर हैं लेकिन अब कंपनी जल्द मिड-साइज सेडान Ciaz को डिस्कंटीन्यू करने की तैयारी में है. हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट से इस बात की जानकारी मिली है कि इस गाड़ी के प्रोडक्शन पर मार्च 2025 तक ब्रेक लग सकता है तो वहीं अप्रैल 2025 तक इस कार की बिक्री पर रोक लगाने की तैयारी है. आखिर क्यों Maruti Ciaz को डिस्कंटीन्यू किया जा रहा है, चलिए जानते हैं क्या है इसके पीछे की वजह?

2015 में इंडियन कार मार्केट में 20 फीसदी सेडान गाड़ियों का बोलबाला था लेकिन 2024 में बिक्री कम होकर केवल 10 फीसदी रह गई.टोटल पैसेंजर व्हीकल सेल्स की बात करें तो 50 फीसदी से ज्यादा एसयूवी गाड़ियों की बिक्री हो रही है, ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि ग्राहकों का सेडान गाड़ियों से मोह भंग होने लगा है और एसयूवी गाड़ियां ग्राहकों की पहली पसंद बनती जा रही हैं.

वित्त वर्ष 2018 में मिड साइज़ सेडान गाड़ियों की बिक्री 1,73,374 यूनिट्स पहुंच गई थी जो वित्त वर्ष 2024 में लगातार गिरकर 97,466 यूनिट पर आ गई. ऑटोकार की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल अक्टूबर में Ciaz की 659 यूनिट्स, नवंबर में 597 यूनिट्स और दिसंबर में 464 यूनिट्स की बिक्री हुई. वित्त वर्ष 25 के पहले 9 महीनों में इस कार की कुल 5861 यूनिट्स की बिक्री हुई लेकिन साल दर साल के हिसाब से देखा जाए तो इस कार की सेल्स में 34 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली.

2018 में लास्ट इस गाड़ी को अपग्रेड किया गया था जिसके बाद इस कार को अब तक कोई भी अपडेट नहीं मिला है. वहीं, दूसरी तरफ इस कार को टक्कर देने वाली गाड़ियों में ग्राहकों को सनरूफ, ADAS, टर्बो पेट्रोल इंजन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कल्सटर जैसे फीचर्स मिलते हैं. भारतीय बाजार में इस सेडान की कीमत 9 लाख 41 हजार 500 रुपए (एक्स शोरूम) से शुरू होती है.

Exit mobile version