अग्नि आलोक

वॉक पर निकले महापौर के पिता राजेन्द्र शर्मा को कार ने मारी टक्कर

Share

 इंदौर में तेज रफ्तार का कहर बढ़ता ही जा रहा है। शहर में होने वाले सड़क हादसों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। बुधवार को भी इंदौर में तेज रफ्तार कार ने मॉर्निंग वॉक पर निकले महापौर के पिता को टक्कर मार दी। महापौर के पिता को टक्कर मारने से पहले कार ने एक साइकिल सवार को भी टक्कर मारी थी। कार की टक्कर से महापौर के पिता को गंभीर चोट आई है और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद कार का ड्राइवर कार छोड़कर मौके से भाग निकला जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

घटना शहर के अन्नपूर्णा थाना इलाके की है जहां बुधवार की सुबह रोजाना की तरह महापौर पुष्यमित्र भार्गव के पिता राजेन्द्र शर्मा मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। इसी दौरान घर से कुछ किलोमीटर की दूरी पर एक तेज रफ्तार कार ने पहले एक साइकिल सवार को टक्कर मारी और फिर महापौर के पिता को टक्कर मार दी। कार की टक्कर से महापौर के पिता राजेन्द्र शर्मा घायल होकर मौके पर ही गिर गए जिन्हें तुरंत मौके पर मौजूद लोगों ने अस्पताल पहुंचाया।

घटना के बाद कार चालक कार को मौके पर छोड़कर भाग गया। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि कार खातेगांव के रहने वाले किसी शख्स की है फिलहाल कार ड्राइवर की तलाश की जा रही है। इधर अस्पताल में महापौर पुष्यमित्र भार्गव के घायल पिता राजेन्द्र शर्मा का इलाज चल रहा है। महापौर के पिता के सड़क हादसे में घायल होने की खबर लगते ही विधायक रमेश मेंदोला अस्पताल पहुंचे और उनका हाल जाना।

Exit mobile version