Site icon अग्नि आलोक

डोटासरा – सचिन बैठक के मायने

Share

जयपुर : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की पहली लिस्ट को लेकर जमकर एक्सरसाइज चल रही है। उम्मीदवारों के चयन के लिए दिल्ली में शनिवार रात स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी। इससे पहले सियासी गलियारों में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और टोंक विधायक सचिन पायलट की मुलाकात से राजनीतिक पारा चढ़ा गया है। दोनों नेताओं की इस मुलाकात को लेकर राजनीतिक जानकार मायने निकालने में लगे हुए हैं। वही कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में एक्सरसाइज के बाद आशा है कि उम्मीदवारों की सूची को लेकर कोई निर्णय हो सकता है।

दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक से पहले पायलट और डोटासरा की मुलाकात को लेकर सियासत में गर्माहट आ चुकी है। सियासी गलियारों में इसके तरह तरह के मायने निकाले जा रहे हैं। वही इस बीच चर्चा है कि डोटासरा से मुलाकात के दौरान पायलट के हाथ में एक फाइल भी नजर आई। यह फाइल मीडिया में आई एक तस्वीर के दौरान भी दोनों नेताओं के सामने रखी टेबल पर दिखाई दी। इस फाइल को लेकर चर्चा है कि इसमें पायलट के समर्थक नेताओं के नाम हो सकते हैं। जिनको लेकर पायलट टिकट के लिए प्रयास कर रहे हैं। जिन पर स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में भी चर्चा हो सकती है।

करीब 1 घंटे तक पायलट ने डोटासरा से चर्चा की

यह मीटिंग शुक्रवार की बताई जा रही है। जब सचिन पायलट पीसीसी के डोटासरा के सरकारी आवास पर पहुंचे। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच बंद कमरे में करीब 1 घंटे तक मुलाकात हुई। माना जा रहा है कि इस बैठक में पायलट ने अपने समर्थक नेताओं के नामों को लेकर डोटासरा से चर्चा की है। इनमें वे नाम भी हो सकते हैं। जिन्होंने पायलट का हमेशा से साथ निभाया है। ऐसी स्थिति में पायलट भी टिकट चयन के दौरान यही प्रयास करेंगे कि, उनके समर्थक नेताओं को अधिक से अधिक संख्या में टिकट मिल सके।

स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद हल निकालने की संभावना

डोटासरा से मुलाकात करने के बाद सचिन पायलट दिल्ली के लिए रवाना हो गए। वही दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक गौरव गोगोई की अध्यक्षता में होगी। जिसमें सीएम अशोक गहलोत, गोविंद सिंह डोटासरा, सचिन पायलट समेत कई नेता हिस्सा ले रहे हैं। इस बैठक में कांग्रेस के उम्मीदवारों लिए आए 3000 से अधिक दावेदारों के आवेदनों पर चर्चा की जाएगी। इसके बाद सम्भावना है कि कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी हो पाएगी।

Exit mobile version