Site icon अग्नि आलोक

कोरोना संक्रमण पर बैठक:PM मोदी ने मुख्यमंत्रियों को दिया थ्री T का मंत्र, कहा- हमें टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट पर जोर देना होगा

Share
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल (ऑनलाइन) मीटिंग की। प्रधानमंत्री ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए राज्यों को ‘थ्री T’ का मंत्र दिया। PM ने कहा कि हमें देशभर में टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट पर एक बार फिर से जोर देना होगा।

पीएम ने कहा कि कई देशों में संक्रमण की कई लहरें देखने को मिल रही हैं। हमारे यहां भी महाराष्ट्र, केरल, पंजाब और मध्यप्रदेश जैसे राज्यों में केस काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। हमें इसे रोकने के लिए तेजी से काम करना होगा। इन सबके बीच लोग हैरान-परेशान न हों, हमें इसका भी बखूबी ध्यान रखना होगा।

प्रधानमंत्री ने इन तीन बातों पर दिया जोर…

हम उन चुनिंदा देशों में शामिल, जहां कोरोना से मृत्युदर सबसे कम
PM मोदी ने कहा कि भारत में 96 प्रतिशत से भी ज्यादा केस रिकवर हो चुके हैं। हमारा देश उन चुनिंदा देशों में शामिल है, जहां मृत्युदर सबसे कम है। कोविड-19 से प्रभावित ज्यादातर देशों में कोरोना की कई वेव आई हैं। हमारे देश के कुछ राज्यों में भी अब संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं। मुख्यमंत्रियों ने भी इस पर अपनी चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। देशभर के 70 जिलों में पिछले सप्ताह से कोरोना मामलों की तादाद 150 प्रतिशत तक बढ़ गई है। यदि इसे नहीं रोका गया तो आने वाले समय में ये तेजी पूरे देश में दिख सकती है। हमें कोरोना की दूसरी वेब को तुरंत रोकना होगा।

ममता बनर्जी समेत तीन सीएम मीटिंग में नहीं हुए शामिल
इस बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल नहीं हुए। इन राज्यों के प्रतिनिधि बैठक में मौजूद थे। वहीं ममता बनर्जी ने बंगाल से ही PM मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बंगाल को वैक्सीन नहीं दे रही है। यहीं आरोप राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी लगा चुके हैं। ममता ने कहा कि बिहार में PM मोदी ने मुफ्त वैक्सीन की बात कही थी। क्या वहां के लोगों को वैक्सीन मिल पाई। उन्होंने अपना वादा पूरा नहीं किया। उन्होंने झूठ बोला।

Exit mobile version