अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

*मेट्रो प्रोजेक्ट…इंदौर को होना पड़ेगा सजग और अलर्ट*

Share

*शहर के मध्य क्षेत्र में शुरू होना है अंडरग्राउंड का कार्य

 इंदौर। इंदौर में चल रहे मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर आगरा से एक सतर्क और सावधान करने वाली खबर आई है। ताज नगरी आगरा की एमजी रोड पर अंडर ग्राउंड खुदाई का काम चल रहा है. मशीन के वाइब्रेशन से कई मकानों में बड़ी बड़ी दरारे आई है , जिसके चलते भयभीत कई परिवार अलग शिफ्ट होने पर मजबूर है। आगरा का एमजी रोड काफी घनी आबादी वाला क्षेत्र है। इंदौर शहर में भी मेट्रो  का काम चल रहा है। मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत शहर के घनी आबादी वाले एमजी रोड के हाईकोर्ट चौराहे से लेकर एयरपोर्ट तक लगभग 8.7 किलोमीटर में अंडर ग्राउंड मेट्रो चलाया जाना प्रस्तावित है। हालांकि अभी अंडरग्राउंड का काम प्रारंभ नहीं हुआ है, लेकिन अभी से ही आगरा की घटना से सबक लेकर इंदौर को अंडरग्राउंड का काम बड़ी सावधानी और सजगता के साथ करना होगा।

 _*आगरा में क्या हुआ -*_ 

एनडीटीवी पोर्टल से ली गई जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश की ताज नगरी आगरा में मेट्रो के लिए सुरंग की खुदाई का कार्य चल रहा है. इस वजह से मकानों में दरार आ गई हैं. लगभग ढेड़ हजार से ज्यादा मकानों में इसका असर दिखने लगा है. हालांकि यूपी मेट्रो कारपोरेशन के अधिकारियों का कहना है कि व्यापक सर्वे के बाद भूमिगत खुदाई का काम शुरू किया गया है, आगरा के एमजी रोड स्थित मोती कटरा के इस इलाके के नीचे से इन दिनों अंडर ग्राउंड मेट्रो लाइन की खुदाई का काम बड़ी तेजी से चल रहा है. इस क्षेत्र से अप एंड डाउन लाइन की खुदाई हो रही है. टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम ) से खुदाई के दौरान जबरदस्त बाईब्रेशन होता है, जिसके चलते मोती कटरा क्षेत्र के करीब एक हजार से ज्यादा मकानों में दरारे आ गई हैं. मकानों के फर्श चटक गए हैं. छतों पर क्रैक आ आगे हैं. दरअसल ये क्षेत्र घनी आबादी वाला क्षेत्र है. यहां पर वर्षों पुराने मकान हैं. मेट्रो लाइन की अंडर ग्राउंड खुदाई के चलते सैकड़ों मकान जर्जर हालत में आ गए हैं . स्थानीय लोग दहशत में अपना मकान छोड़ कर अपने रिश्तेदारों के यहां पर शरण ले रहे हैं.। दहशत का आलम इस कदर है कि लोग अब अपने ही मकानों में रहने में डर रहे हैं . अब उन्हें घरों में घुसने में भी डर लग रहा है।  लोगों ने अपना दर्द साझा किया.। 

Add comment

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

चर्चित खबरें