Site icon अग्नि आलोक

माइक्रोसॉफ्ट एआई, क्लाउड क्षमता के विस्तार में भारत में तीन अरब डॉलर का निवेश करेगी

Share

बेंगलुरु,माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सत्य नडेला ने मंगलवार को कहा कि कंपनी भारत में अपनी क्लाउड कंप्यूटिंग और कृत्रिम मेधा (एआई) क्षमताओं के विस्तार के लिए तीन अरब डॉलर (करीब 25,700 करोड़ रुपये) का निवेश करेगी। नडेला ने यहां प्रौद्योगिकी कंपनियों और स्टार्टअप इकाइयों के संस्थापकों तथा अधिकारियों की मौजूदगी में आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी 2030 तक भारत में एक करोड़ लोगों को एआई कौशल का प्रशिक्षण भी देगी। हाल ही में कई प्रौद्योगिकी दिग्गजों ने भारत की यात्रा की है और अब इस सूची में नडेला का भी नाम जुड़ गया है। 1.4 अरब की आबादी वाला भारत कृत्रिम मेधा (एआई) क्षेत्र में काफी प्रगति कर रहा है। चिप विनिर्माता एनवीडिया के प्रमुख जेनसेन हुआंग, एडवांस्ड माइक्रो डिवाइसेज (एएमडी) की लिया सू और दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनी मेटा के प्रमुख एआई वैज्ञानिक यान लेकून ने हाल ही में भारत की यात्रा की है। नडेला ने कहा कि भारत में तीन अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश किसी भी देश में किया गया ‘सबसे बड़ा विस्तार’ होगा। उन्होंने कहा, ‘भारत में एआई की प्रसार दर बेहतरीन है।’ हालांकि, उन्होंने इस निवेश के लिए कोई समयसीमा नहीं बताई।

https://googleads.g.doubleclick.net/pagead/ads?client=ca-pub-8115901613940036&output=html&h=280&slotname=3876912353&adk=1464309764&adf=720483611&pi=t.ma~as.3876912353&w=708&abgtt=6&fwrn=4&fwrnh=100&lmt=1736617050&rafmt=1&format=708×280&url=https%3A%2F%2Fwww.dainiktribuneonline.com%2Fnews%2Fnation%2Fmicrosoft-to-invest-3-billion-to-expand-ai-cloud-capabilities-in-india%2F&fwr=0&fwrattr=true&rpe=1&resp_fmts=3&wgl=1&uach=WyJXaW5kb3dzIiwiMC4xLjAiLCJ4ODYiLCIiLCIxMDkuMC41NDE0LjEyMCIsbnVsbCwwLG51bGwsIjMyIixbWyJOb3RfQSBCcmFuZCIsIjk5LjAuMC4wIl0sWyJHb29nbGUgQ2hyb21lIiwiMTA5LjAuNTQxNC4xMjAiXSxbIkNocm9taXVtIiwiMTA5LjAuNTQxNC4xMjAiXV0sMF0.&dt=1736639894916&bpp=1&bdt=635&idt=936&shv=r20250108&mjsv=m202501080101&ptt=9&saldr=aa&abxe=1&cookie=ID%3Dd56df5bc31b04a62%3AT%3D1736605095%3ART%3D1736639698%3AS%3DALNI_MZyHvqnlvOcH4miV1MhDbdu0

Exit mobile version