Site icon अग्नि आलोक

मिनी मुंबई का ड्रग D कम्पनी कनेक्शन:न्यूज पोर्टल की आड़ में कर रहा था ड्रग तस्करी,10 लाख रुपए कीमत का ड्रग्स जब्त

Share

इंदौर

MDMA केस में गिरफ्तार न्यूज पोर्टल संचालक शाहिद अब्दुल कदीर खान से क्राइम ब्रांच ने 10 लाख रुपए कीमत का ड्रग्स जब्त किया है। आरोपी ने कार में सीट कवर में पुड़िया बनाकर ड्रग्स छिपा रखा था। आरोपी मुंबई के बड़े ड्रग सप्लायर और D कंपनी से भी जुड़ा है।

क्राइम ब्रांच एएसपी गुरुप्रसाद पाराशर के मुताबिक, हुसैनी चौक जूना रिसाला निवासी शाहिद खान लंबे समय से ड्रग सप्लाई कर रहा था। आरोपी ड्रग माफिया दिनेश अग्रवाल, रईस उर्फ रईसुद्दीन, अशफाक से भी जुड़ा है। आरोपित ने लॉकडाउन के दौरान ही करीब डेढ़ करोड़ की MDMA सप्लाई कर दी। वह कार पर न्यूज पोर्टल (प्रेस) का स्टीकर लगाकर आजाद नगर, खजराना, चंदन नगर, सदर बाजार, बंबई बाजार जैसे क्षेत्रों में जाता और ड्रग की पुड़िया बेचता था। पुलिस ने पटेल नगर (खजराना) से शाहिद की कार (जायलो) जब्त कर ली। गिरफ्तारी के पूर्व हवा निकालकर कार को लावारिस छोड़कर आ गया था। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो उसमें से 100 ग्राम से ज्यादा MDMA ल गई। पुलिस उसके दो साथियों की तलाश कर रही है।

यह है मामला

क्राइम ब्रांच ने 5 जनवरी को 5 आरोपियों से 70 करोड़ रुपए की 70 किलो MDMA ड्रग्स बरामद की थी। इनके पास से 13 लाख रुपए नकद भी बरामद हुए थे। आरोपी तेलंगाना और मप्र के रहने वाले हैं। आरोपी ड्रग्स की खेप देने और टोकन मनी लेने के लिए एकत्रित हुए थे। आरोपियों की माने तो वे ट्रेन, प्लेन, बस, ट्रक ट्रांसपोर्ट और निजी कार हर प्रकार से ड्रग्स लाते थे। ये इतने शातिर हैं कि ट्रांसपोर्ट से ड्रग्स भेजते समय वे पैकेट में मुर्गी दाना पाउडर या बीमारियों के वैक्सीन का पाउडर बताते थे। इस मामले में अब तक दो दर्जन से अधिक आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। एमडी ड्रग्स मामले में पूर्व में मुंबई से दो आरोपी अय्यूब इब्राहिम कुरैशी और वसीम खान को मुंबई से पकड़ा था। इनमें एक 1993 के मुंबई ब्लास्ट में सजा काट चुका है, जबकि दूसरा टी सीरीज के मालिक गुलशन कुमार हत्याकांड में शामिल अबू सलेम गैंग का सदस्य रहा था।

Exit mobile version