ग्वालियर। मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया का एक्सीडेंट हो गया है। जिसके बाद उन्हें ग्वालियर रैफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार घटना ग्वालियर जाने के दौरान भिंड जिले की बताई जा रही है।
मध्यप्रदेश के नगरीय विकास और आवास राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया सड़क हादसे में घायल हो गए हैं। उनकी कार सड़क पर पलटे एक ट्रैक्टर से टकरा गई। टक्कर के बाद ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गए। साथ ही मंत्री की कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसा मंगलवार दोपहर करीब 3.25 बजे भिंड के औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में कैडबरी फैक्ट्री के सामने हुआ। मंत्री को सिर में चोट आई है। उन्हें ग्वालियर के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
सामने से आ रहा ट्रैक्टर अचानक पलट गया
मंत्री के पीएसओ राजबीर सिंह धाकड़ ने बताया कि हम लोग ग्वालियर की ओर से जा रहे थे। तभी सामने से एक ट्रैक्टर आ रहा था। वह अचानक सड़क पर पलटकर आड़ा पड़ गया। जिससे हमारी कार टकरा गई। कार में मंत्री और ड्राइवर समेत 4 लोग थे। मंत्री के सिर में चोट लगी है। उन्हें 4-5 टांके आए है।
मंत्री भदौरिया ग्वालियर से अपने गृहक्षेत्र जा रहे थे। मालनपुर में कैडबरी फैक्ट्री के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कार को टक्कर मार दी।
गोहद एसडीओपी सौरभ कुमार ने बताया कि मंत्री भदौरिया ग्वालियर से अपने गृह क्षेत्र मेहगांव जा रहे थे। दोपहर 3 बजे के लगभग भिंड की ओर से आ रहे ट्रैक्टर से उनकी कार टकरा गई। पीछे चल रहे फॉलो गार्ड वाहन ने मंत्री और ड्राइवर को ग्वालियर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
कार को टक्कर मारने के बाद ट्रैक्टर दो टुकड़ों में बंट गया।
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने किया ट्वीट