Site icon अग्नि आलोक

मंत्री श्री तुलसी सिलावट ने कोरोना वालंटियर बन आम जनता में बाँटे मास्क

Share

जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने आज देवास-इंदौर के मध्य क्षिप्रा गाँव में लोगों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क बाँटे। उन्होंने आम लोगों को अवगत कराया कि इस बीमारी से बचाव का सबसे महत्वपूर्ण साधन मास्क है। इसके साथ श्री सिलावट ने दो गज की दूरी का पालन करने, हाथों को बार साबुन से धोने का अनुरोध किया। मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने आम जनता से आह्वान किया है कि वे भी आज से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रारंभ किए गए ‘मैं भी कोरोना वालंटियर’ अभियान से जुड़े। इसमें रजिस्ट्रेशन कराएँ और गाँवों तथा नगरों में करोना की रोकथाम के लिए कार्य करें।

मंत्री श्री सिलावट ने सांवेर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में दौरा कर लोगों को कोरोना से बचाव के बारे में समझाइश दी।

Exit mobile version