इंदौर
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इंदौर 5 में विधायक महेंद्र हार्डिया के खिलाफ सीक्रेट मीटिंग के साथ शुरू हुए बगावती सुर थम नहीं रहे। इस बीच महेंद्र हार्डिया ने फिर कह दिया है कि बीजेपी यहां जिसको उम्मीदवार बनाएगी उसके लिए कार्यकर्ता बनकर काम करूंगा। वो 100 प्रतिशत जीतेगा। पूर्व मंत्री रहे हार्डिया ने इसके पीछे की वजह बताते हुए इंटरव्यू में कई सवालों के जवाब दिए हैं।
Q. इंदौर- 5 में लगातार आपका विरोध किया जा रहा है, क्या पार्टी किसी और को मौका दे सकती है? क्षेत्र में विरोध हो रहा है, जीत आसान होगी?
हर व्यक्ति की चुनाव लड़ने की इच्छा होती है। बीजेपी में इतने सारे दावेदार हैं, इसका मतलब यही है कि बीजेपी की लोकप्रियता ज्यादा है। पार्टी जिसको भी उम्मीदवार बनाएगी वह 100 प्रतिशत चुनाव जीतेगा।
Q. आपने पिछले दिनों कहा था कि हर कोई इंदौर की 5 नंबर सीट को नहीं जीत सकता?
बीजेपी ने और मैंने (पार्टी के माध्यम से ही) पिछले 5 साल के अंदर जो काम कराए हैं उसे देखते हुए पूरे दावे के साथ कह सकता हूं कि बीजेपी की जमीन इंदौर-5 में काफी मजबूत है। पार्टी चाहे जिस प्रत्याशी को मैदान में उतारे वह भारी मतों से ही चुनाव जीतेगा।
Q. आप कहते हैं कि यह विधानसभा सीट मुश्किल थी, इसको जीतना आसान नहीं रहा। आप 4 बार से लगातार कैसे जीत रहे हैं?
जवाब- इस विधानसभा सीट पर मेरी जीत के दो आधार रहे हैं। पहला विकास और दूसरा मेरा व्यवहार। क्षेत्र में लगातार सक्रिय रहता हूं। सबसे खास बात यह है कि मैं क्षेत्र के लोगों को मतदाता नहीं बल्कि अपना परिवार समझता हूं। मैंने इंदौर 5 का लगातार विकसित किया है। सरकार की हर योजना को लोगों को तक पहुंचाने का काम किया है।
इंदौर 5 में बूथ कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा विधायक महेंद्र हार्डिया। – फाइल
Q. शेखावत जैसे नेता पार्टी छोड़कर जा रहे हैं। पार्टी में ऐसी नौबत क्यों आ रही है?
जवाब- शेखावत जी हमारे नेता रहे हैं, उनका कांग्रेस में जाना हमारे लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। शेखावत जी और मैं छात्र राजनीति से एक साथ थे। उनके अध्यक्षकाल में मैं कार्यालय मंत्री था। उन्होंने पार्टी के लिए बहुत काम किया है लेकिन इस उम्र में मेरे हिसाब से उन्हें पार्टी छोड़कर नहीं जाना चाहिए था।