इंदौर
इन दिनों हनुमान जन्मोत्सव के चलते शहर में भोजन-भण्डारों का दौर चल रहा है। कई जनप्रतिनिधि इसमें शामिल होकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला भी इन दिनों इस तरह के धार्मिक आयोजन में व्यस्त हैं। वे सार्वजिनक धार्मिक कार्यक्रमों में न केवल अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं बल्कि सेवा के साथ भक्ति भी कर रहे हैं। हाल ही में वे एक आयोजन में भक्तों के साथ खूब झूमे।
दरअसल शनिवार को वे झाबुआ टॉवर के पास आयोजित एक भण्डारे में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दर्शन के बाद सैकडों भक्तों को अपने हाथों से प्रसाद का वितरण किया। कुछ देर बाद यह महिलाओं ने भजन पर नृत्य शुरू किया। इस पर कांग्रेस कार्यकर्ता टंटू शर्मा व भुरू शर्मा ने उनसे भी नृत्य का आग्रह किया तो वे खुद को रोक नहीं सके। वे भी भक्तों के साथ झूमने लगे और काफी देर भक्ति गीतों पर नृत्य किया। इसके बाद फिर वे एक अन्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हो गए।इसके पूर्व रविवार को वे खड़े गणपति मंदिर, किला मैदान रोड पर आयोजित भण्डारे में शामिल हुए थे और वहां भी काफी देर तक अपने हाथों से भक्तों को प्रसाद का वितरण किया।भण्डारों में अपने हाथों से कर रहे भोजन प्रसादी का वितरण।
दरअसल, विधायक शुक्ला अपने क्षेत्र में भागवत गीता, पं. प्रदीप मिश्रा की कथा, विधानसभा के लोगों को अयोध्या की यात्रा आदि ऐसे आयोजन करा चुके हैं। खास बात यह कि अब उन्होंने इस तरह के सार्वजनिक धार्मिक आयोजन में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है।