Site icon अग्नि आलोक

विधायकों को राजस्थानी भाषा में शपथ लेने की नहीं मिली अनुमति

Share

राजस्थान में 16वीं विधानसभा का पहला सत्र आज से शुरू हो रहा है। पहले दिन नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी। कल यानी दूसरे दिन सभी विधायक विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव करेंगे।

बेनीवाल को बोलने से रोका गया
आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने शपथ के बाद मांग करते हुए कहा कि वे कुछ कहना चाहते हैं, जिसके लिए अनुमति दी जाए। कुछ सदस्यों ने कहा भी कि हनुमान जी आप बोलो, पर प्रोटेम स्पीकर कालीचरण सराफ ने कहा कि आज अंकित नहीं होगा। आपको बोलना है तो बोल दो, फिर बेनीवाल कुछ कहे बिना बैठ गए।

डोटासरा ने ली चुटकी
कांग्रेस विधायक गोविंद डोटासरा ने चुटकी ली। डोटासरा ने कहा कि अब तो डबल इंजन की सरकार आ गई है। राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाओ। तब अंत में भाटी ने कहा कि सदन का मान रखते हुए मैं हिन्दी में शपथ लेता हूं।

संस्कृत में शपथ लेने वाले विधायक उदयलाल भड़ाना, गोपाल लाल शर्मा, गोपाल शर्मा, जोगेश्वर गर्ग, कैलाश चंद्र मीणा, छगन सिंह राजपुरोहित, जुबेर खान, रामगढ़ जेठानंद व्यास और जोराराम कुमावत।

16वीं विधानसभा के सदस्य के रूप में आज विधायक व उप-मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने शपथ ग्रहण की। इस मौके पर विद्याधर नगर की जनता का एक बार फिर से आभार जताया। दीया ने कहा, जिन्होंने अपने प्रतिनिधि के रूप में मुझे ये मौका दिया, उनका आभार। राज्य की सबसे बड़ी पंचायत के सदस्य के रूप में संपूर्ण राजस्थान की जनता की सेवा ही मेरा ध्येय है।

Exit mobile version