अग्नि आलोक

मंदसौर में मॉब लिंचिंग, अधेड़ को नग्र कर लोगों ने पीटा, पीड़ित पर ही FIR

Share

 मंदसौर जिले में मॉब लिंचिंग जैसा हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक को नग्न कर बीच बाजार पीटा गया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वहीं, पुलिस ने दोहरा रवैया अपनाते हुए पीड़ित पक्ष पर शिकायत दर्ज कर ली।

मंदसौरः मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के नारायणगढ़ नगर में मॉब लिंचिंग जैसी शर्मनाक घटना सामने आई है। इसमें एक व्यक्ति को दिन दहाड़े नग्न कर लाठी-डंडों और हॉकी से पीटा गया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो में बड़ी संख्या में भीड़ अधेड़ को नग्न कर बेरहमी से मारपीट रहे हैं।

मंदसौर में हुए इस शर्मनाक मामले में पुलिस का दोहरा रवैया सामने आया है। शिकायत करने पहुंचे पीड़ित व्यक्ति के खिलाफ ही प्रकरण दर्ज कर लिया है। वहीं, पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद जिलेवासी इस की निंदा करते देखे गए। पिटाई का वायरल वीडियो शहर के नारायणगढ़ इलाके का बताया जा रहा है।

नग्र कर युवक की पिटाई

जानकारी अनुसार मंगलवार को नारायणगढ़ में एक व्यक्ति को नग्न कर लाठी-डंडों से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में व्यक्ति को नग्न कर करीब 10 से 15 लोग लकड़ी और हॉकी से मार रहे हैं। मौके बड़ी संख्या में लोग खड़े हैं। हांलाकि घटना 28 सितम्बर 2024 की बताई जा रही है। इसमें पुलिस ने दोनों पक्षों के पांच लोगों पर मामूली धाराओं में क्रॉस केस दर्ज किया है। रिपोर्ट में मारपीट का कारण दोनों पक्षों में चुनावी रंजिश बताया जा रहा है। फिलहाल मारपीट के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है।

मानव अधिकारों का हनन

वीडियो में साफ दिख रहा है कि भीड़ किस तरह एक अधेड़ को पीट रही है। वीडियो सामने आने के बाद जिले में इसकी काफी चर्चा है। वहीं, मामले में मानव अधिकारों का हनन खुले रूप से हो रहा है। वीडियो में पुलिस की कार्रवाई निष्क्रियता साफ दिखाई दे रही है।

पीड़ित पर ही केस दर्ज कर दिया

पूरे घटनाक्रम में पुलिस का अमानवीय चेहरा भी सामने आया है। पुलिस ने जिस पीड़ित व्यक्ति के साथ मारपीट हुई थी, उसी पर 28 सितम्बर को केस भी दर्ज कर दिया। हालांकि दोनों की तरफ से क्रॉस मामला दर्ज हुआ। लेकिन, वीडियो में साफ दिख रहा है कि पीड़ित को कुछ लोगों ने घेर कर पीटा।

पुलिस ने बताया पारिवारिक मामला

मामले में नारायणगढ़ थाना प्रभारी अनिल रघुवंशी ने बताया कि घटनाक्रम दो परिवार के बीच का है। पारिवारिक विवाद को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ है। मॉब लिंचिंग नहीं है। इसमें आमजन भीड़ नहीं थी।

Exit mobile version