मध्य प्रदेश में एक जनवरी 2025 से युवा, नारी, किसान व गरीबों को सशक्त बनाने वाले मिशन शुरू होंगे। मोहन सरकार ने पहली बार चारों मिशन को शुरू करने की तारीख तय कर दी है। अधिकारियों ने मिशन के तहत किए जाने वाले कामों की तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। सीएम ने इन्हें विकसित मप्र से विकसित भारत के सपने को पूरा करने वाला मिशन बताया है।
सीएम डॉ. मोहन यादव का कहना है कि मप्र पीएम मोदी के संकल्प को पूरा करने के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहा है। मिशन चारों क्षेत्रों में आमूल-चूल परिवर्तन लाएंगे। मप्र सरकार युवा, गरीब, नारी, किसान वर्ग के आर्थिक विकास के लिए पहले से प्रयासरत है। अब नए सिरे से ठोस पहल की जाएगी।