Site icon अग्नि आलोक

सरकारी की जगह निजी कंपनी पर अधिक भरोसा

Share

भोपाल। मप्र का चिकित्सा शिक्षा महकमा हमेशा से अपनी कार्यप्रणाली की वजह से चर्चा में बना रहता है। अब प्रदेश में इस महकमे द्वारा देशभर में लागू ई -अस्पताल की जगह एचएमआईएस पर जोर दिया जा रहा है। विभाग द्वारा प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में गांधी मेडिकल कॉलेजों की तर्ज पर हॉस्पिटल मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम (एचएमआईएस) लागू करने की तैयारी की जा रही है।
यह तब किया जा रहा है जबकि यह सिस्टम पूरी तरह से गांधी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) में ही काम नहीं कर पा रहा है। खास बात यह है कि इस मामले में कुछ दिन पहले खुद चिकित्सा शिक्षा मंत्री निर्देश दे चुके हैं इसके बाद भी अब तक 9 मॉड्यूल ही शुरू हो सके हैं , जबकि कुल 34 शुरू किए जाने हैं। इसमें भीह खास बात यह है कि देश के अन्य प्रांतों के अस्पतालों में केन्द्र सरकार द्वारा संचालित ई-हॉस्पिटल पोर्टल का ही उपयोग किया जा रहा है, वहीं इस मामले में प्रदेश का चिकित्सा शिक्षा विभाग एचएमआईएस पोर्टल की जिद पर अड़ा हुआ है। खास बात यह भी है कि इस मामले में विभाग को सरकारी अमले की जगह निजी कंपनी पर अधिक भरोसा है, यही वजह है कि इसका काम भी निजी कंपनी से ही कराया जा रहा है। इस मामले में पहले भी लागत को लेकर खासा विवाद हो चुका है। इस कदम से हर मेडिकल कॉलेज में हार्डवेयर, कम्प्यूटर, प्रिंटर, स्कैनर और हाईस्पीड इंटरनेट की व्यवस्था पर पूरी तरह से निजी कंपनी का नियंत्रण हो जाएगा। जबकि ई-हॉस्पिटल का रिकॉर्ड सरकार के नियंत्रण में होता है।
हमीदिया में क्या है स्थिति
ओपीडी रजिस्ट्रेशन, आईपीडी रजिस्ट्रेशन, गेट पास-फिजिकल सिक्योरिटी मैनेजमेंट, केपीआई डैशबोर्ड आॅन पब्लिक नेटवर्क कोविड-19 बेड स्टेटस,, समरी आॅन एएसएमएस, फॉर्मेसी, एलपी एंड एंप्लांट्स जैसे माड्यूल हमीदिया अस्पताल में लागू नहीं हो सके हैं , जबकि अब तक सर्टिफिकेट जनरेशन, रिकॉर्ड रूम मैनेजमेंट (एमआरडी), ई-औषधि इंटीग्रेशन, एचआर मॉड्यूल (ड्यूटी रोस्टर एवं आउटसोर्स अटेंडेंस), बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, एंबुलेंस मैनेजमेंट, ब्लड बैंक, क्यू मैनेजमेंट सिस्टम ही लागू हो सके हैं।
इन मॉड्यूल पर आंशिक काम
-सर्विस ऑर्डर
-नर्सिंग
-ऑपरेशन थिएटर-ड्रग इश्यू टू आईपीडी एंड ओपीडी पेशेंट्स
-मटेरियल मैनेजमेंट
-ऑनलाइन अपॉइंटमेंट सिस्टम
-पैथेलॉजी
-रेडियोलॉजी
-डिस्चार्ज टिकट
-कस्टोमाइज्ड कंसल्टेशन मॉड्यूल
-लाउंड्री मैनेजमेंट
-सीटी, एमआरआई स्कैन इंटीगे्रशन विद आउटसोर्स एजेंसी
-सीएसएसडी
-आयुष्मान भारत पेशेंट मैनेजमेंट
-असेट्स मैनेजमेंट
-आउटसोर्स लैब इंटीगेशन

Exit mobile version