Site icon अग्नि आलोक

इंदौर को मेडिकल टूरिज्म का हब बनाने के लिए सांसद लालवानी की योजना

Share

इंदौर । सांसद शंकर लालवानीमें 2030 तक इंदौर की जीडीपी दोगुना करने की योजना बनाई है। इसके अंतर्गत इंदौर को मेडिकल टूरिज़्म हब बनाने के लिए एक इकोसिस्टम डेवलप करने की योजना पर शहर के अस्पतालों, बड़े चिकित्सकों, पैथोलॉजी सेंटर्स, होटल एसोसिएशन, ट्रेवल एसोसिएशन के साथ एक बड़ी बैठक की। बैठक में देश में लगातार बढ़ रहे मेडिकल टूरिज़्म के पीछे कम लागत, बेहतरीन टेक्नोलॉजी, उच्च स्तरीय मेडिकल सुविधाएं और अच्छी इंटरनेशनल कनेक्टिविटी प्रमुख वजहें है।

बैठक में विशेषज्ञों ने अंतरराष्ट्रीय एक्रीडेशन की सबसे पहली आवश्यकता जताई। साथ ही, इंदौर के अस्पतालों द्वारा उच्चतम मानकों के पालन की व्यवस्था सुनिश्चित करने और अस्पतालों के लिए स्पेशलिटी तय करने पर ज़ोर दिया। साथ ही, इंदौर के आसपास स्थित ओम्कारेश्वर, महाकालेश्वर, मांडू और महेश्वर जैसे स्थल भी देश-विदेश के मरीजों के लिए मेडिकल टूरिज़्म डेवलप करने में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। बैठक में विशेषज्ञों ने बताया कि बांग्लादेश, नेपाल, इंडोनेशिया समेत अफ्रीकी देशों समेत यूरोप, अमेरिका से भी मरीज इलाज करवाने के लिए भारत की तरफ देखते हैं। बैठक में मरीजों के लिए 12 महीनों का मेडिकल वीज़ा, नर्सिंग स्टाफ की उपलब्धता, अच्छे डॉक्टर्स को अवसर देने समेत कई आवश्यकताओं पर चर्चा हुई।

सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि मा.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का संकल्प 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र एवं महाशक्ति बनाना है। विकसित राष्ट्र के लिए विकसित राज्यों एवं विकसित राज्य के लिए विकसित शहरों का होना आवश्यक है। इसलिए इंदौर की जीडीपी को दोगुना करने का लक्ष्य बनाया गया है और मेडिकल टूरिज्म एक ऐसा क्षेत्र है इसमें काफी संभावनाएं हैं इसलिए आज सभी स्टेट होल्डर्स के साथ बैठक आयोजित की गई।

अर्थशास्त्री जयंतीलाल भंडारी ने कहा कि इंदौर के नागरिक 165 देशों में फैले हुए है और वे शुरुआती दौर में ब्रांड एंबेसडर हो सकते हैं। मध्यप्रदेश प्राइवेट हॉस्पिटल्स एवं नर्सिंग होम एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ सुनील बाठिया ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इंदौर को मिलकर मेडिकल टूरिज़्म का हब बनाया जा सकता है। सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि इंदौर को एक भरोसेमंद मेडिकल सुविधाओं वाला ब्रांड बनना आवश्यक है। सांसद लालवानी ने कहा कि विदेश से आने वाले मरीजों को एयरपोर्ट से पिक करने से लेकर उन्हें इलाज करवाने के बाद एयरपोर्ट पर ड्रॉप करने तक की सुविधाएं देने वाले पैकेज बनाना होगा।

Exit mobile version