Site icon अग्नि आलोक

कड़ी अग्नि परीक्षा से गुजरना पड़ सकता है मप्र भा ज पा को

Share

*दो अनार सौ बीमार

*इस सप्ताह मप्र में भारतीय जनता पार्टी को कड़ी अग्नि परीक्षा से गुजरना पड़ सकता है। भाजपा के पास स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के दो पद हैं, लेकिन इन दो पदों के लिए लगभग सौ दावेदार सक्रिय हैं। सबसे बड़ी दावेदारी विंध्य और महाकौशल से की जा रही है। इन दोनों क्षेत्रों के ब्राह्मण नेता यह पद अपने लिए चाहते हैं। पार्टी की समस्या यह है कि पहले से ही सत्ता और संगठन में ब्राह्मण नेता पर्याप्त संख्या में हैं। यदि इस क्षेत्र के किसी ब्राह्मण को यह पद मिलते हैं तो जातिगत समीकरण लडख़ड़ा जाएगा। इधर कांग्रेस ने भी चेतावनी दे दी है कि यदि उसे उपाध्यक्ष पद नहीं मिला तो वह स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के पदों पर चुनाव लड़ सकती है। यानि भाजपा को इस सप्ताह आंतरिक और बाहरी दोनों मोर्चों पर अग्नि परीक्षा से गुजरना होगा। 
*कौन करेगा पुलिस महानिदेशक की जांच!

*मप्र में पहली बार पुलिस महानिदेशक स्तर के अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा पिछले कई महीने से निलंबित चल रहे हैं। सरकार ने अब उनकी विभागीय जांच का निर्णय लिया है। गृह विभाग ने पुलिस मुख्यालय को पत्र भेजकर विभागीय जांच के लिए जांच अधिकारी का नाम मांगा है। नियमानुसार कोई वरिष्ठ अधिकारी ही इनकी जांच कर सकता है। पुरुषोत्तम शर्मा से वरिष्ठ जितने भी अधिकारी इस समय है उनमें कोई भी जांच के लिए राजी नहीं है। ऐसी स्थिति में गृह विभाग किसी वरिष्ठ आईएएस अथवा किसी रिटायर वरिष्ठ अधिकारी से जांच करा सकता है। फिलहाल सबकी नजर इस बात पर टिकी हैं कि पुरुषोत्तम शर्मा की जांच कौन करेगा। 
*कांग्रेस का पहला टिकट अरबपति को*मप्र में नगरीय निकाय चुनाव की तारीख आने से पहले ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इंदौर में अपने अरबपति विधायक को महापौर का प्रत्याशी घोषित कर दिया है। इंदौर एक विधानसभा सीट से विधायक संजय शुक्ला को प्रत्याशी घोषित करके कांग्रेस ने भाजपा के सामने मुश्किल खड़ी कर दी है। दरअसल संजय शुक्ला के पास अकूत धन के साथ-साथ उनका व्यवहार उनकी सबसे बड़ी पूंजी है। विधायक बनने के बाद संजय शुक्ला का स्वभाव पहले से ज्यादा  मिलनसार हुआ है। खास बात यह है कि संजय शुक्ला के जितने मित्र कांग्रेस में है उससे ज्यादा दोस्त भाजपा में है। संजय शुक्ला के पिता भाजपा के बड़े नेता रहे हैं, इसका फायदा भी कांग्रेस नगरीय चुनाव में उठाना चाहती है। 


*एक सांसद से दो दुखी

*भाजपा के एक सांसद की सक्रियता से दो सांसद खासे दुखी दिखाई दे रहे हैं। पार्टी अनुशासन के कारण यह दोनों सांसद खुलकर तो कुछ नहीं कह पा रहे हैं लेकिन पार्टी फोरम पर लगातार शिकायतें भोपाल पहुंच रही हैं। भाजपा में शामिल होकर राज्य सभा पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर चंबल संभाग में सक्रियता बढ़ा दी है। वे ग्वालियर में लगातार सरकारी योजनाओं की समीक्षा कर रहे हैं। अस्पतालों के दौरे कर रहे हैं। इससे ग्वालियर से निर्वाचित सांसद विवेक नारायण शेजवलकर खुश नहीं है। इसी तरह भिंड सांसद संध्या राय ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर ग्वालियर-भिंड हाईवे को सिक्स लेन बनाने का आवेदन दिया था। इधर सिंधिया ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी को पत्र लिखकर ग्वालियर भिंड रोड को फोर लेन करने की मांग कर डाली। खबर है कि सांसद संध्या राय ने पार्टी फोरम पर शिकायत की है कि जिस सड़क को हम सिक्स लेन की मांग रहे थे उसे सिंधिया जी फोर लेन क्यों करना चाहते हैं? यानि भाजपा के जिम्मेदार नेताओं में संवादहीनता बढ़ती जा रही है। 
*आईपीएस का दुर्भाग्य

* मप्र के एक आईपीएस अधिकारी की कार्यशैली की बेशक देश-विदेश में तारीफ होती रहे लेकिन जब भी उनकी पोस्टिंग ग्वालियर-चंबल संभाग में होती है तो वे आरोपों का कोई दाग लेकर ही निकलते हैं। पिछली बार ग्वालियर-चंबल संभाग में पुलिस कप्तानी मिली तो एक उपनिरीक्षक ने आत्महत्या कर आईपीएस पर आरोप मढ़ दिए। पिछले दिनों इसी क्षेत्र में उन्हें आईजी बनाया गया तो एक आरक्षक ने बिना किसी प्रमाण के उन पर आरोपों की झड़ी लगा दी। फिलहाल यह आईपीएस मप्र को बाय-बाय कर केन्द्र की ओर रूख कर गए हैं। 
*यह नई भाजपा है

*पिछले दिनों उज्जैन में हुए भाजपा विधायकों के प्रशिक्षण शिविर में शिविर से ज्यादा चर्चा इस शिविर में पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्षों को दूर रखने की हुई। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विक्रम वर्मा, प्रभात झा, राकेश सिंह को इस आयोजन में नहीं बुलाया गया। विधायकों के अलावा आयोजन में केन्द्रीय मंत्रियों, प्रदेश के प्रभारी संगठन पदाधिकारियों के अलावा सबसे चौंकाने वाला नाम ज्योतिरादित्य सिंधिया का था। सिंधिया को न केवल सम्मानजनक ढंग से बुलाया गया बल्कि उन्हें प्रशिक्षण के दौरान काफी महत्व भी दिया गया। पार्टी में चर्चा है कि भाजपा में तीन दशक तक सिंधिया के खिलाफ लगातार लड़ाई लडऩे वाले पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा ने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि इसी भाजपा में सिंधिया मंच पर होंगे और वे सामने की भीड़ में भी नहीं। यही नई भाजपा है। 
*और अंत में…

*एक गरीब कलाकार को जैसा सम्मान इस सप्ताह भोपाल के भारत भवन में मिला ईश्वर ऐसा सम्मान देश के हर उस कलाकार को दे जिसने संघर्ष करके समाज में मुकाम हांसिल किया है। 40 साल पहले भोपाल के श्यामला हिल्स पर बन रहे भारत भवन में ईंट और रेत ढोने का काम करने वाली मजदूर महिला भूरीबाई को इस सप्ताह भारत भवन की वर्षगांठ समारोह का मुख्य अतिथि बनाया गया। दरअसल भूरीबाई ने मजदूरी के साथ-साथ चित्रकारी के जरिए अपनी प्रतिभा का लोहा ऐसा मनवाया कि भारत सरकार ने इस साल उन्हें पद्मश्री से नवाजा। भारत भवन ने भी इस गरीब कलाकार को सम्मान देने में देर नहीं की।

रवीन्द्र जैन

Exit mobile version