Site icon अग्नि आलोक

जानलेवा सड़क बन गई है एम.आर. फाइव

Share

इंदौर। छोटा बांगड़दा को सुपर काॅरिडोर से लेकर इंदौर वायर (टाटा स्टील) चैराहे तक जोड़ने वाली सड़क अब जानलेवा बन गई है।
भारी भारी हाईवा डम्परों की वजह से सीमेंट की सड़क धंसकर बीच की गैप में मोटी धारीयां बन गई है जिसमें फंसकर मोटरसायकल व स्कूटर सवार सिर फुडवा रहे हैं। डी मार्ट, एस्सार पेट्रोल पंप से लेकर कई बड़ी इंडस्ट्रीज व बहुमंजिला इमारतों वाली बसाहट इस सड़क पर तैयार हो चुकी है। दिन भर में 4 से 5 लाख लोगों, ट्रकों की आवाजाही सुपर काॅरिडोर से इंदौर वायर तक रहती है। यह मार्ग मेजर रोड 5 (एमआर 5) के लिए घोषित है लेकिन घोषणा के बाद लगाए गए बोर्ड भी चोर उखाड़ ले गए हैं। इस सड़क पर इंदौर वायर से सुपर काॅरिडोर के बीच करीब 50 वैध कालोनियां व कई अवैध कालोनियों की बसाहट है। 29 गांव शहर सीमा में शामिल किए गए हैं इनमें छोटा बांगड़दा भी है लेकिन उसकी सुध नहीं ली जा रही है। एरोड्रम थाने से छोटा बांगड़दा तक जाने वाली सड़क पर भी सैकड़ों अतिक्रमण है। सड़क सकडी है लेकिन इंदौर नगर निगम को इसकी परवाह नहीं है।

Exit mobile version