वसुंधरा फॉउंडेशन ने मुंशी प्रेम चंद का १५३ वां जन्मदिन पर उस समाज के बच्चों के साथ मनाया जिसकी चिंता प्रेमचंद हमेशा करते थे।स्कूली बच्चों द्वारा उनकी कहानियो का पाठ किया गया। संस्था के संयोजक राकेश श्रीवास्तव ने कलम के सिपाही के जीवन और सामाजिक सरोकारों के बारे मे बच्चों को बताया।दस विद्यार्थियों ने कहानियां सुनाई।प्रत्येक कहानी के पाठ के बाद उसके मुख्य बिंदुओं पर भी बात की गई। वसुंधरा फॉउंडेशन की सचिव मीनू श्रीवास्तव ने कहा कि अक्सर हम लोग वयस्क लोगों के बीच ही चर्चा करते हैं परंतु आवश्यकता है कि हम अच्छी बातें बचपन से ही सिखायें। उन्होंने कहा कि हम सबको मुंशी प्रेमचंद जी के जीवन से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।उन्होंने प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए।