Site icon अग्नि आलोक

नौसेना का P8I एयरक्राफ्ट जापान पहुंचा, युद्धाभ्यास में लेगा हिस्सा; कई मुद्दों पर चर्चा भी होगी

Indian Navy P81
Share

भारतीय नौसेना ने बताया कि उनका पी81 एयरक्राफ्ट, जापान मैरीटाइम सेल्फ डिफेंस फोर्स (जेएमएसडीएफ) के साथ द्विपक्षीय एंटी सबमरीन वॉरफेयर (एएसडब्ल्यू) और बातचीत  के लिए जापान के अत्सुगी पहुंच गया है। पी81 जेएमएसडीएफ के साथ समुद्री परीक्षण में हिस्सा लेने के साथ एएसडडब्ल्यू के संचालन की योजना बनाएगा। 

भारतीय नौसेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, “भारतीय नौसेना पी81 एयरक्राफ्ट जेएमएसडीएफ के साथ युद्धाभ्यास और अन्य विषयों पर बातचीत के लिए अत्सुगी पहुंचा।” रक्षा मंत्रालय ने कहा कि भारत और जापान रक्षा और सुरक्षा साझेदारी द्विपक्षीय संबंधों का एक अभिन्न स्तंभ है। 

Exit mobile version