Site icon अग्नि आलोक

नेताजी से ऊर्जा और प्रेरणा लेने की आवश्यकता है :राकेश श्रीवास्तव *

Share

 वसुंधरा फाउंडेशन के तत्वावधान में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोमती नगर मे नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई।इस अवसर पर ‘सुभाष चंद्र बोस, एक महानायक ‘ विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता व नेताजी के जीवन पर आधारित पोस्टर प्रतियोगिता के विजयी बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए गए।कार्यक्रम का शुभारंभ नेताजी की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से किया गया।वसुंधरा फाउंडेशन के राकेश श्रीवास्तव ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के जीवन व उनके योगदान पर प्रकाश डाला।उन्होंने बताया कि किस प्रकार नेताजी जी ने देशवासियों के अंदर जोश की भावना भरी।नेताजी ने आजाद हिंद फौज का गठन करके सीधे मोर्चे से नेतृत्व प्रदान किया।उन्होंने नेताजी की मानवीय करुणा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उनके छात्रावास मे हैजा फैलने पर जब सब लोग रोगियों से बच रहे थे तो उन्होंने उनकी सेवा की।वह अर्जुन मांझी नामक छात्र को अपने घर ले आए और उसके गंदे कपड़े धोने से लेकर हर प्रकार से सेवा की।उन्होंने बताया कि वैचारिक मतभेद के उपरांत भी गांधी जी और सुभाष चंद्र बोस एक दूसरे का सम्मान करते थे।वह सभी धर्मों का आदर करते थे परंतु मानवता एवं दरिद्रनारायण की सेवा  को सबसे बड़ा धर्म मानते थे।श्री श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर छात्राओं को बधाई व शुभकामनाएं दीं और बताया कि किस प्रकार से नेताजी और गांधी जी ने स्वतंत्रता आंदोलन में महिलाओं की भागीदारी कराई थी।आजाद हिंद फौज की रानी झांसी ब्रिगेड का नेतृत्व कैप्टन लक्ष्मी सहगल के हाथ में था। 

वसुंधरा फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे पर्यावरण जागरूकता अभियान के अंतर्गत विद्यालय परिसर मे वृक्षारोपण करके बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के विषय मे जागरूक किया गया।विद्यालय मे वसुंधरा फाउंडेशन की छ: सूत्री शपथ के बैनर  भी लगाये गये। 

विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शशीकला राय,निताशा सिन्हा,मंजरी द्विवेदी,नीलिमा सिंह,ज्योत्सना सिंह, सुनीता कुमार,ममता शुक्ला,अंशू त्रिपाठीएवं अन्य अध्यापिकाओं एवं छात्राओं ने नेताजी के जीवन के विभिन्न पक्षों पर प्रकाश डाला। पुरस्कार वितरण ‘मीनूज किचेन’ के सौजन्य से संपन्न हुआ। संस्था की सचिव मीनू श्रीवास्तव की तरफ से सब का आभार व्यक्त किया गया। 

Exit mobile version