Site icon अग्नि आलोक

नेपाल फिर सियासी संकट की ओर:सबसे बड़ी सहयोगी पार्टी CPN-UML ने अलायंस छोड़ा

Share

काठमांडू

नेपाल में एक बार फिर सियासी संकट दिख रहा है। गठबंधन सरकार में शामिल नेपाल यूनिफाइड मार्कसिस्ट लेननिस्ट (CPN-UML) ने सोमवार को अलायंस छोड़ने का ऐलान किया। इसके चीफ पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली हैं। गठबंधन में आई दरार के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल उर्फ प्रचंड ने 3 मार्च को होने वाला अपना कतर दौरा रद्द कर दिया है।

3 मार्च से कतर की राजधानी दोहा में सबसे कम विकसित देशों की पांचवीं कॉन्फ्रेंस होने वाली थी। इसमें प्रचंड का हिस्सा लेना काफी जरूरी था। बता दें कि 9 मार्च को नेपाल में राष्ट्रपति का चुनाव होना है।प्रचंड पिछले साल दिसंबर में गठबंधन सरकार में प्रधानमंत्री बने थे।

ताजा विवाद की जड़ क्या है

Exit mobile version