Site icon अग्नि आलोक

मंडियों-बाजारों में हुए मुहूर्त के सौदे:दीपावली मिलन समारोह के साथ नए कारोबार का हुआ आगाज, किसानों की बैंडबाजों के साथ अगवानी

Share

इंदौर

शनिवार 6 नवम्बर को दीपोत्सव के साथ कारोबारी साल व सीजन खत्म हो गया। इसके बाद सोमवार 8 नवम्बर को सभी मंडियों व बाजारों में मुहुर्त के सौदे हुए और नए कारोबार का आगाज हुआ। इस मौके पर सभी मंडियों-बाजारों में दीपावली मिलन समारोह हुआ। इसके साथ ही मंडियों में किसानों का हार-फूल से स्वागत कर उनकी अगवानी की। व्यापारियों को उम्मीद है कि कोरोना संक्रमण अब नियंत्रण में है, इसके चलते अब कारोबार काफी अच्छा होगा। खास बात यह कि इस मौके पर जनप्रतिनिधि भी दीपावली मिलन समारोह में शामिल हुए और व्यापारियों का उत्साहवर्धन किया।

लक्ष्मीबाई अनाज मंडी में मुहुर्त के सौदे के अवसर पर उत्साहित व्यापारी।

शहर की नौ दशक पुरानी इंदौर अनाज तिलहन मंडी (छावनी मंडी) में सुबह 10.21 बजे से मुहुर्त के सौदे शुरू हुए। एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि इंदौर मंडी में चना 5111 व 5201 मसूर 7251, तुवर महाराष्ट्र 6101-6201, कर्नाटक 6401-6501, निमारी तुवर 5501-6001, मूंग बेस्ट 7001-7001, एवरेज 6001-6501, उड़द बेस्ट बोल्ड 6801-7001, उड़द मीडियम 5501-6501, हल्का 2501-4501, सरसों निमारी 7701-7801 के भाव में सौदे हुए। मुहूर्त के सौदे के दौरान मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, विधायक आकाश विजयवर्गीय, भाजपा नेता गोविंद मालू, गोपीकृष्ण नेमा, कांग्रेस नेता सत्यनारायण पटेल, विनय बाकलीवाल, अरविंद बागड़ी आदि उपस्थित थे।

उधर, लक्ष्मीबाई मंडी में सुबह बजे मुहूर्त के सौदे प्रारम्भ हुए। इस अवसर मंडी प्रभारी श्री रमेशचंद्र परमार, इंदौर कृषि उपज व्यापारी संघ के अध्यक्ष नारायण गर्ग एवम सैकड़ो की संख्या में मंडी व्यापारी उपस्थित थे। इस दौरान बैंडबाजों व आतिशबाजी के साथ किसानों की अगवानी की गई। उन्हें हारफूल पहनाए गए और अच्छे व्यापार की मंगल कामनाएं की गई। इसके साथ ही दीपावली मिलन समारोह भी हुआ। इसी तरह दि सियागंज होलसेल मर्चेंट किराना बाजार में दोपहर 1.30 बजे तथा आलू-प्याज मंडी में सुबह 9.22 बजे सौदे हुए।

Exit mobile version