Site icon अग्नि आलोक

इंदौर में नए पुलिस कमिश्नर ने पदभार ग्रहण किया

Share

इंदौर

इंदौर के नए पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर गुरुवार को इंदौर आए। यहां कमिश्नर ऑफिस में पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की। कहा, इंदौर में धोखाधड़ी के अपराध ज्यादा हैं। इन पर लगाम लगाएंगे। गुंडे-बदमाशों पर पहले की तरह कार्रवाई जारी रहेगी। ड्रग और ट्रैफिक बड़ी समस्या है। इस पर ठोस काम किया जाएगा। नशे के खिलाफ मुहिम चलाएंगे। शहर में अच्छा ट्रैफिक सिस्टम शुरू करेंगे।

मकरंद देउस्कर 1997 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं। अभी उनकी 10 साल की सेवा अवधि बची हुई है। इससे पहले वे भोपाल में पुलिस कमिश्नर थे। वे मुख्यमंत्री कार्यालय में ओएसडी के पद पर भी रह चुके हैं। इंदौर आने से पहले देउस्कर केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर जाना चाहते थे। उन्होंने पुलिस मुख्यालय को प्रस्ताव भेजकर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेजे जाने की इच्छा भी जताई थी।

नवागत पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर।

सिंगर कैलाश खेर ने इंदौर में जयश्री महाकाल एंथम-2 का टीजर लांच किया

बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर बुधवार को इंदौर आए। यहां उन्होंने बुधवार को जय श्री महाकाल एंथम-2 का टीजर लॉन्च किया। अपने ही मोबाइल से उन्होंने इंस्टाग्राम और ट्वीटर पर लॉन्च किया। इस दौरान उन्होंने कई गाने भी गाए। इसमें सोनू निगम सहित दो अन्य सिंगर ने भी आवाज दी है। लांचिंग के बाद खेर पितृ पर्वत पर हनुमान जी के दर्शन करने भी पहुंचे।

हरिनारायणचारी मिश्र भोपाल में चलाएंगे ‘गुंडा अभियान’

भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने बुधवार सुबह अपना चार्ज संभाल लिया। इस दौरान अपराधियों को चेतावनी दी। कहा- गुंडे-बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस आम लोगों के प्रति संवेदनशील नजर आएगी। इंदौर की तर्ज पर भोपाल में भी चलेगा गुंडा अभियान। पॉलिटिकल प्रेशर के बीच में भी संवेदनशीलता से काम करेगी पुलिस।

पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने चार्ज संभालने के बाद अधिकारियों के साथ शहर की कानून व्यवस्था की जानकारी ली। हरिनारायणचारी मिश्र 2003 बैच के IPS अफसर हैं। मिश्र इंदौर पुलिस कमिश्नर रहे हैं। इंदौर में भू-माफिया के घर गिराने जैसे बड़े कदम उठा चुके हैं। वे इससे पहले ग्वालियर, जबलपुर, बालाघाट और खंडवा में SP रह चुके हैं। इंदौर ASP, महू SDOP और राज्यपाल के ADC भी रहे हैं। बता दें, गृह विभाग ने 16 मार्च को इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र को भोपाल, भोपाल पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर को इंदौर पदस्थ करने का आदेश जारी किया था।

इंदौर DIG रहते हुए उठाया था बड़ा कदम

हरिनारायणचारी मिश्र ने इंदौर DIG रहते हुए भू-माफिया और अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित करने वाले बदमाशों के मकान तोड़ने का बड़ा कदम उठाया था। इससे इंदौर के कई भू-माफिया नदारद हो गए और कई गुंडों के मकान ध्वस्त हो गए। मिश्र के इस प्रयोग को प्रदेश के कई पुलिस अधिकारियों ने अपनाया।

2003 बैच के IPS, रेलवे अधिकारी भी रहे

सीवान के रघुनाथपुर गांव के रहने वाले हरिनारायणचारी मिश्र 2003 बैच के मध्यप्रदेश कैडर के IPS अधिकारी हैं। उन्होंने 1998 में PCS की परीक्षा पास की। उत्तर प्रदेश में ट्रेजरी अधिकारी बने। सेवा देने के दौरान सिविल सर्विसेज की परीक्षा की तैयारी जारी रखी। 2001 में IRTS पास कर रेलवे अधिकारी बन गए। रेलवे की नौकरी करते हुए उन्होंने UPSC की तैयारी की। इसके बाद अगले साल यानी 2002 में UPSC की परीक्षा दी। 2003 में आए परीक्षा परिणाम में वे IPS बन गए। उन्हें मध्यप्रदेश राज्य का कैडर मिला।

Exit mobile version