अग्नि आलोक

*मध्य प्रदेश में अगली सरकार समाजवादी पार्टी के बगैर नहीं बनेगी- डॉ मनोज यादव*

Share

*समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मनोज यादव का इंदौरमे कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत*

इंदौर । सोशलिस्ट पार्टी इंडिया की मध्य प्रदेश इकाई के समाजवादी पार्टी में गत दिनो भोपाल में विलय के बाद समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मनोज यादव इंदौर आए। उन्होंने यहां प्रमुख कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है और आगामी दिनों में जब भी मध्य प्रदेश के नए चुनाव होंगे तो मध्य प्रदेश में जो भी सरकार बनेगी वह समाजवादी पार्टी के बगैर नहीं बन पाएगी ।पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के बाद सबसे ज्यादा ध्यान मध्य प्रदेश में संगठन की प्रति दे रहे हैं और आगामी दिनों में पार्टी और मजबूत होगी। सोशलिस्ट पार्टी के मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी में विलिन होने से मालवा निमाड अंचल में पार्टी की ताकत बढ़ेगी । कार्यक्रम का संचालन रामस्वरूप मंत्री ने किया ।

कार्यक्रम म वरिष्ठ नेता के.आर.यादव, दिनेश सिंह कुशवाह, राजेंद्र यादव, रामस्वरूप मंत्री,डीएस मिश्रा, ललित मेहरा, सुषमा यादव, कल सिंह झामर ,कमलेश परमार, अशफाक हुसैन, भगवान सिंह चौहान,अजय यादव, राधा यादव, ललिता मेहरा आदि ने भी संबोधित किया ।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ मनोज यादव ने इंदौर नगर के लिए राजेंद्र यादव एडवोकेट, जिला अध्यक्ष के लिए बटेश्वर सिंह,उज्जैन जिला अध्यक्ष के लिए कमलेश परमार, झाबुआ जिला अध्यक्ष के लिए कल सिंह झामर ,महिला सभा जिला अध्यक्ष के लिए सुषमा यादव तथा प्रदेश महिला सभा के लिए ललिता मेहरा की नियुक्ति की घोषणा की।अंत में आभार डीएस मिश्रा ने माना।

प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर मनोज यादव का स्टेट प्रेस क्लब की ओर से प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल ने शाल एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान भी किया।

Exit mobile version