तिरुवनंतपुरम: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक सहित 10 राज्यों में पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (PFI) के कई ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की है।NIA और ED ने इन राज्यों में PFI के राज्य और जिला स्तरीय नेताओं के कार्यालयों सहित घर पर तलाशी अभियान चलाया है। जांच एजेंसी ने इस कार्रवाई के तहत 100 अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है।
देशभर में टेरर फंडिंग मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के नेतृत्व में 15 राज्यों में PFI के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की गई। छापेमारी में PFI के 106 कार्यकर्ताओं को देश में आतंकी गतिविधियों का कथित रूप से समर्थन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। NIA, ED और राज्य पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा किए गए कई छापे में केरल से 39, कर्नाटक से 12, महाराष्ट्र से 20, आंध्र प्रदेश से 7, दिल्ली से 2, मध्य प्रदेश से 1, पुडुचेरी से 3, राजस्थान से 4, तेलंगाना (1), असम (1), मणिपुर (1), बिहार (1), पश्चिम बंगाल (1), गोवा (1), तमिलनाडु से 16 और उत्तर प्रदेश से 8 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। जानकारी के अनुसार, PFI के चेयरमैन ओमा सलाम, नसरुद्दीन एलमारम, पी. कोया को हिरासत में लिया गया है। साथ ही कई राज्यों के प्रमुखों को गिरफ्तार किया गया है।
ये NIA की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है, जिसके तहत PFI के कई ठिकानों पर छापेमारी की गई है। जांच एजेंसी द्वारा ये तलाशी आतंकवाद को फंडिंग करने, ट्रेनिंग कैंप आयोजित करने और प्रतिबंधित संगठनों में शामिल होने के लिए लोगों को कट्टरपंथी बनाने में शामिल व्यक्तियों के घरों और कार्यालयों में की जा रही है।
समाचार एजेंसी ANI ने बताया कि NIA ने कोयंबटूर, कुड्डालोर, रामनाड, डिंडुगल, थेनी और थेनकासी सहित तमिलनाडु में कई स्थानों पर PFI के नेताओं के घरों की तलाशी ली है। जानकारी के अनुसार, पुरसावक्कम में चेन्नई PFI राज्य प्रमुख कार्यालय में भी तलाशी ली जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, NIA और ED मध्यरात्रि से मलप्पुरम जिले के मंजेरी में PFI अध्यक्ष OMA सलाम के ठिकानों पर भी छापेमारी की है। जानकारी के मुताबिक NIA, ED और राज्य पुलिस ने 10 राज्यों में PFI के 100 से अधिक कैडरों को गिरफ्तार किया है।
कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन
जांच एजेंसी की इस कार्रवाई के विरोध में कई जगह PFI और SDPI के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। कर्नाटक के मंगलुरु में NIA की कार्रवाई के खिलाफ PFI और SDPI के समर्थकों ने प्रदर्शन किया। साथ ही तमिलनाडु के डिंडुगल में NIA की कार्रवाई के विरोध में PFI के 50 से अधिक कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।