Site icon अग्नि आलोक

नाइट कल्चर से हमारी संस्कृति खराब होगी और इससे इंदौर की पवित्रता पर दाग लगेगा

Share

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की इंदौर में हो रही है कथा

इंदौर: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की इंदौर में कथा चल रही है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री 4 मई तक रोजाना शाम 4 बजे से 7 बजे तक कनकेश्वरी गरबा परिसर एमआर-9 लिंक रोड पर कथा सुना रहे हैं। कथा के लिए एक लाख वर्गफीट में तीन पांडाल बनाए गए हैं, जिसमें हजारों भक्तों के बैठने के लिए व्यवस्था की गई है।
सोशल मीडिया के बढ़ते दुरुपयोग को लेकर पूछे गए सवाल पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि सनातन धर्म को ट्रेंड में लाने का काम सोशल मीडिया ने किया। सोशल मीडिया ने हर चीज को आगे बढ़ाया है। सोशल मीडिया जितनी अच्छी है, उतनी बुरी भी है लेकिन अपनी अपनी योग्यता पर निर्भर है।

उन्होंने इंदौर के नाइट कल्चर पर सवाल उठाते हुए कहा कि भारत में इतना स्वीकार नहीं किया जाना चाहिए, जितना इंदौर ने करने का दुस्साहस किया है। नाइट कल्चर तो निशाचरों का है और इंदौर में निशाचर नहीं रहते हैं। उन्होंने कहा कि इंदौर वाले तो धार्मिक लोग हैं। नाइट कल्चर से हमारी संस्कृति खराब होगी और इससे इंदौर की पवित्रता पर दाग लगेगा। साथ ही इससे अपराध भी बढ़ेंगे। सरकार को तुरंत बिना सोचे-समझे नाइट कल्चर को बंद कर देना चाहिए।
युद्ध किसी भी समस्या का हल नहीं

पंडित शास्त्री ने कहा कि दुनिया भर के देश वर्चस्व की लड़ाई कर रहे हैं। सभी देशों को ये समझना चाहिए की युद्ध किसी भी समस्या का हल नहीं है बल्कि संवाद है। जब तक विश्व के देश इस बात को नहीं समझेंगे तब तक विश्व युद्ध नहीं रुक सकता लेकिन भारत की इसमें अहम भूमिका होगी।

इंदौर के स्वाद की भी जमकर तारीफ की

उन्होंने शिव महाराज द्वारा तैयार की जा रही रसोई में से मिठाई का स्वाद लेते हुए कहा कि इंदौर के स्वाद की बात सबसे निराली है। जो स्वाद यहां मिलता है वह पूरे एम.पी. में बल्कि कहीं भी नहीं मिलता है। उन्होंने शिव महाराज द्वारा तैयार की जा रही पूड़ी, सब्जी, दाल, चावल और मिठाई को बनते हुए देखा और शिव महाराज से मिठाई की रेसिपी भी पूछी।

Exit mobile version