Site icon अग्नि आलोक

नितिन गडकरी ने किया दावा: सिर्फ तीन राज्यों में जीतेगी BJP

Share

देश के पांच राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव हो रहा है। मिजोरम में जहां वोटिंग हो चुका हैं जबकि छत्तीसगढ़ में एक फेज के वोट डाले जा चुके हैं। वहीं, छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का और मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होगा। राजस्थान में 25 और तेलंगाना में 30 नवंबर को वोट डाले जाने हैं। चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे।

चुनाव के लिए प्रचार अब अंतीम दौर में पहुंच चुका है। ऐसे में मोदी सरकार में सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को नागपुर में मीडिया से बात करते हुए बड़ा दावा किया है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि भारतीय जनता पार्टी इस चुनाव में कितने राज्यों में सरकार बनाने जा रही है।

पांच में से तीन राज्यों में जीत दर्ज करेगी भाजपा- नितिन गडकरी

नागपुर में पत्रकारों से बात करते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि हम निश्चित रूप से 5 में से 3 राज्यों में जीत हासिल करने जा रहे हैं। मिजोरम में हमारी संख्या बढ़ेगी और तेलंगाना में हमें जीत मिलेगी। मुझे विश्वास है कि हम 2024 में लोकसभा चुनाव भी जीतने जा रहे हैं। वहीं, शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में 20 वर्षों में किए गए अच्छे काम और पिछले 10 वर्षों में PM मोदी के नेतृत्व में किए गए काम के कारण, हम निश्चित रूप से मध्यप्रदेश में जीतेंगे।

छिंदवाड़ा से नागपुर के बीच चलेगी मेट्रो ट्रेन

एमपी के परासिया में बीजेपी प्रत्याशी ज्योति डेहरिया के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि रेल मंत्री से अनुमति मिलने के बाद छिंदवाड़ा से नागपुर के बीच मेट्रो ट्रेन चलाई जाएगी, जो 140 की रफ्तार पर भागेगी। मध्य प्रदेश का यह चुनाव आप सबके भविष्य का फैसला करने वाला चुनाव है।

पीएम मोदी बोले 3 दिसंबर को मनाएंगे दिवाली

वहीं, पीएम मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश भाजपा ने भारत की प्रगति में अधिक से अधिक भागीदारी का संकल्प पत्र आपके सामने रखा है। इस संकल्प पत्र में एक्सप्रेस वे है, मेट्रो है, रेल कनेक्टिविटी है, MP IIT है। ये सभी गारंटी पूरी होगी, ये मोदी की गारंटी है। बड़ी मुश्किल से भाजपा ने MP को बहुत गहरे कुएं से बाहर निकाला है। मध्य प्रदेश की पहचान फिर से बीमारु राज्य की बन जाए, ऐसा कोई काम मध्य प्रदेश को प्यार करने वाला व्यक्ति नहीं कर सकता।

Exit mobile version