Site icon अग्नि आलोक

अब श्रीनगर के फूलों की महक का अहसास जयपुर के सिटी पार्क में भी

Share

एस पी मित्तल,अजमेर

वैसे तो जयपुर की पहचान गुलाबी नगरी के तौर पर होती ही है, लेकिन इस गुलाबी पहचान में जयपुर के मानसरोवर स्थित सिटी पार्क में शुरू हुए रोज शो ने चार चांद लगा दिए हैं। इस रोज शो का शुभारंभ 26 फरवरी को राजस्थान के मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा और हाउसिंग बोर्ड के कमिश्नर पवन अरोड़ा ने किया। उषा शर्मा द रोज सोसाइटी की अध्यक्ष भी हैं। इसलिए वे चाहती थी कि रोज शो की ओर जयपुर वासियों के साथ साथ जयपुर आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों का ध्यान भी आकर्षित हो। सिटी पार्क का निर्माण हाउसिंग बोर्ड की ओर से करवाया गया है। गत वर्ष ही इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया। सिटी पार्क में हुए रोज शो के समारोह में उषा शर्मा ने कहा कि मेरी उम्मीद से ज्यादा यह आयोजन सफल हुआ है। गुलाब के फूलों की चार सौ प्रजातियां एक साथ देखने को मिले तो पर्यावरण प्रेमियों के लिए इससे सुखद बात और क्या हो सकती है। आम तौर पर ऐसे आयोजनों में निमंत्रण पत्र देने के बाद भी लोग नहीं आते हैं। लेकिन सिटी पार्क में तो बिना बुलाए ही लाखों लोग आ रहे हैं। इस रोज शो के लिए पवन अरोड़ा ने जो मेहनत की है वह जाहिर करती है कि अरोड़ा एक डायनमिक आईएएस हैं। मैं अरोड़ा और उनकी पूरी टीम को बधाई देती हंू। आने वाले समय में जयपुर का रोज शो राष्ट्रीय स्तर का रोज शो बने ऐसी मेरी उम्मीद है। समारोह में हाउसिंग बोर्ड के कमिश्नर अरोड़ा ने कहा कि इस रोज शो के लिए हमें कम समय मिला, लेकिन फिर भी टीम वर्क ने सफल प्रदर्शन कर दिखाया है। हमारे कार्य की प्रशंसा मुख्य सचिव महोदया ने कर दी है, यही हमारे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है अरोड़ा ने कहा कि लोग कश्मीर घाटी जाकर फूलों की महक का अहसास करते हैं, लेकिन हमने जयपुर में ही फूलों की महक का अहसास करवा दिया है। अरोड़ा ने कहा कि सिटी पार्क अब जयपुर का पर्यटन स्थल बन गया है। यही वजह है कि पर्यटन विकास निगम ने सिटी पार्क को अपनी  पर्यटन स्थल की सूची में शामिल किया है। अरोड़ा ने कहा कि सिटी पार्क के द्वितीय चरण का कार्य शुरू हो रहा है। द्वितीय चरण में म्यूजिकल फाउंटेन राजस्थान के इतिहास आदि की जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सिटी पार्क पर्यावरण प्रेमियों के लिए भी एक आकर्षक स्थल बन गया है। 

Exit mobile version