Site icon अग्नि आलोक

X पर अब कोई भी ऐरा-गैरा नहीं कर पाएगा कमेंट,स्पैम रोकने के लिए X का नया फीचर

Share

एलन मस्क अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) को बेहतर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। अब स्पैम पर लगाम लगाने के लिए मस्क ने एक नया फीचर रोलआउटकिया है। दरअसल, एक्स को स्वच्छ बनाने की एक और पहल में, टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने रविवार को कहा कि यूजर अब स्पैम और बॉट से बचने के लिए रिप्लाई को केवल वेरिफाइड यूजर्स तक ही सीमित कर सकते हैं। प्लेटफॉर्म ने पिछले महीने स्पैम अकाउंट्स पर नकेल कसना शुरू किया, जिसके चलते कई यूजर्स ने अपने फॉलोअर्स खो दिए थे।

स्पैम रोकने के लिए X का नया फीचर
जब DogeDesigner नाम के एक यूजर ने एक नया एक्स टूल पोस्ट किया जो कमेंट सेक्शन में स्पैम को रोकने के लिए रिप्लाई को “वेरिफाइड यूजर्स” तक सीमित करता है।, तब मस्क ने उत्तर दिया: “इससे आपके रिप्लाई की क्वालिटी में सुधार होगा।” यूजर ने पूरा वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें बताया गया है कि आप इस फीचर को कैसे यूज कर सकते हैं।

हालांकि, सभी यूजर उनकी इस सलाह का पालन करते नहीं दिखे। एक फॉलोअर ने कमेंट किया कि “मैं ऐसा नहीं कर सकता। मेरे बहुत सारे दोस्त हैं जिनके साथ बातचीत करने में मुझे बहुत मजा आता है, जिनके पास ब्लू चेक नहीं है।” दरअसल मस्क ने एक्स पर पिछले कुछ महीनों में स्पैम और पोर्न बॉट्स की बाढ़ देखी, जिससे निजात पाने के लिए ऐसे फर्जी अकाउंट्स पर बड़ी कार्रवाई हुई है।

टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ ने आगे कहा कि बड़े पैमाने पर बॉट पर्ज के बावजूद, एक्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “इस महीने यूज करने के मामले में एक बार फिर ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया”। मस्क ने पहले ही कंटेंट क्रिएटर्स के लिए एड रेवेन्यू शेयरिंग को रोकने की धमकी दी है क्योंकि प्लेटफॉर्म रिप्लाई और डायरेक्ट मैसेज (डीएम) में बॉट्स के उपयोग की जांच कर रहा है।

कंपनी ने कई बार दोहराया है कि कुछ यूजर “बड़े बॉट ऑपरेशन” चला रहे हैं, जिससे कंटेंट क्वालिटी कम हो रही है।

Exit mobile version