Site icon अग्नि आलोक

अब निजी लैब में RT-PCR टेस्ट 700, Rapid Antigen 300 रुपए; घर पर सैंपल देने पर 200 रु. एक्सट्रा लगेंगे

Share

इंदौर मध्य प्रदेश सरकार ने कोरोना जांच को लेकर राहत प्रदान की। सरकार ने 1200 रुपए में होने वाली कोराेना जांच की दर घटा दी है। अब लोग निजी लैब में 700 रुपए जांच करवा सकेंगे। हालांकि घर से सैंपल कलेक्शन पर पहले की तरह 200 रुपए अतिरिक्त देने होंगे। यानी घर पर सैंपल देने पर लोगों को कुल 900 रुपए खर्च करने पड़ेंगे।

आदेश में यह सब…

नए दर को लेकर जारी किए गए आदेश की कॉपी।

अक्टूबर 2020 में कोरोना जांच दर 1200 रुपए की थी
मप्र में अक्टूबर 2020 में स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना टेस्ट की दरें कम कर 1200 रुपए तय की थी। रैपिड एंटीजन टेस्ट से कोविड-19 के संक्रमण की जांच दर 900 रुपए तय की है। यदि सैंपल मरीज के घर जाकर लिया जाता है तो इसमें 200 रुपए का अतिरिक्त शुल्क लिया जा सकता है। अक्टूबर के बाद मप्र ने इन दरों को संशोधित नहीं किया था, जबकि कई राज्यों ने इसमें संशोधन कर दिया था।

इसकी एक वजह यह भी थी कि सरकार खुद अब निजी लैब में सैंपल जांच के लिए नहीं भेज रही थी, वह मेडिकल कॉलेजों में ही जांच करा रही थी। इसके लिए सरकार को अलग से भुगतान नहीं करना था। पहले सरकार निजी लैब से जांच करा रही थी तो वह दर भी तय कर रही थी। अभी सबसे कम दर ओडिशा में हैं, जहां पर केवल 400 रुपए में कोरोना की जांच हो रही है।

Exit mobile version