Site icon अग्नि आलोक

  अब किसानों पर अफसरों कीे मनमर्जी की गाज: सर्वे में कम हो गए 5389 किसान, 13 कराेड़ मुआवजा

Share

ग्वालियर

खड़ी फसल पर ओलों की मार के बाद अब किसानों पर अफसरों की मनमर्जी की गाज गिरी है। जनवरी के दूसरे सप्ताह में हुई ओलावृष्टि से फसलों का जो नुकसान हुआ, उसके मुआवजे की राशि प्रदेशभर में पीड़ित किसानों के लिए बीते रोज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्रांसफर की।

ग्वालियर में भी 8 हजार 835 किसानों को 10 करोड़ 60 लाख 30 हजार 507 रुपए का मुआवजा दिया गया। लेकिन मुआवजे के लिए तैयार अधिकारियों की सर्वे रिपोर्ट विवादास्पद हो गई है। 17 दिन में तीन बार ये रिपोर्ट पीड़ित किसानों की संख्या और मुआवजा राशि कम कर भू-अभिलेख अधीक्षक द्वारा मप्र के राहत आयुक्त को भेजी गई है। 25 जनवरी से 10 फरवरी तक के बीच राजस्व विभाग की टीम ने 3 सर्वे रिपोर्ट तैयार की और हर रिपोर्ट में प्रभावित गांव-किसान व मुआवजा राशि कम होती गई। जिस वजह से ओला पीड़ित कई किसान मुआवजे से छूट गए हैं।

ये है सर्वे हर बार इस तरह से कम होते चले गए पीड़ित किसान

सर्वे में सुधार के लिए बार-बार बनी रिपोर्ट

प्रारंभिक सर्वे के बाद नुकसान को लेकर दावे-आपत्तियां ली जाती हैं और उन सभी सुनवाई व निपटारे के बाद फाइनल रिपोर्ट तैयार करते हैं। बार-बार रिपोर्ट तैयार होने का कारण भी यही है कि सर्वे में लगातार सुधार किया गया। – कौशलेंद्र विक्रम सिंह, कलेक्टर

Exit mobile version