Site icon अग्नि आलोक

पैसे लेकर बीजेपी सदस्य बनाने की पेशकश

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: 0; hdrForward: 0; algolist: 0; multi-frame: 1; brp_mask:0; brp_del_th:null; brp_del_sen:null; delta:null; module: video;hw-remosaic: false;touch: (0.45023793, 0.5091073);sceneMode: 0;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;HdrStatus: off;albedo: ;confidence: ;motionLevel: 0;weatherinfo: weather?Mostly cloudy, icon:1, weatherInfo:102;temperature: 36;

Share

इंदौर में बीजेपी सदस्यता अभियान के दौरान पैसे लेकर सदस्य बनाने की पेशकश का मामला सामने आया है। बीजेपी नेता निमेष पाठक ने एक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी और मानहानि की शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी ने प्रति सदस्य पांच रुपये के हिसाब से भाजपा के एक लाख सदस्य बनाने की पेशकश की थी।पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। यह प्राथमिकी ऐसे वक्त दर्ज की गई, जब सत्तारूढ़ भाजपा का देश भर में सदस्यता अभियान जारी है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह शिकायत भाजपा के विधि प्रकोष्ठ की शहर इकाई के संयोजक निमेष पाठक ने की है। उनकी शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की संबद्ध धाराओं के तहत धोखाधड़ी और मानहानि के आरोपों में दर्ज की गई।

पैसे लेकर सदस्य बनाने की पेशकश की

पाठक ने शिकायत में आरोप लगाया कि एक व्यक्ति ने उन्हें फोन करके खुद को भाजपा का कार्यकर्ता बताया। उसने दावा किया कि वह प्रति सदस्य पांच रुपये के हिसाब से शुल्क लेकर भाजपा के एक लाख सदस्य तक बना सकता है। शिकायत के मुताबिक, इस व्यक्ति ने पाठक को कथित झांसा दिया कि उसके पास सरकारी योजनाओं के हितग्राहियों और उनके क्षेत्र के निवासियों का ब्यौरा है।

फोन करने वाले के खिलाफ दर्ज की शिकायत

शिकायत में आरोप लगाया गया कि आरोपी ने भाजपा की छवि को गंभीर क्षति पहुंचाने की साजिश के तहत धोखाधड़ी का प्रयास किया। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने बताया कि शिकायतकर्ता को जिस मोबाइल नम्बर से कॉल किया गया था, उसके धारक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।एसएसपी दंडोतिया ने बताया कि हम जांच के जरिये आरोपी की वास्तविक पहचान सुनिश्चित कर रहे हैं। साथ ही जांच में मिले तथ्यों के आधार पर कदम उठाए जाएंगे।

Exit mobile version