Site icon अग्नि आलोक

“लाभम हाइलाइट्स” में खरीदे ऑफिस और शोरूम।*

Share
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

इंदौरआधुनिक, स्मार्ट और विकसित इंदौर शहर के सुपर कॉरिडोर मे आप के निवेश के सपनों को साकार करने के लिए इंदौर रियल एस्टेट का सबसे प्रतिष्ठित ग्रुप लाभम ग्रुप ‘लाभम हाइलाइट्स’ के नाम से 2.5 एकड़ में एक आलीशान, भव्य कमर्शियल मॉल विकसित कर रहे हैं।

यह स्थान प्रस्तावित ताज होटल और इंफोसिस कैंपस के पास है, जिससे व्यापार को नई ऊंचाइयां मिलने की शत प्रतिशत संभावना है।

सुपर कॉरिडोर पर स्थित लाभम हाइलाइट्स कमर्शियल प्रोजेक्ट MR-5 मेट्रो स्टेशन के ठीक सामने है, जो इसकी पूरे शहर से कनेक्टिविटी को बिल्कुल आसान बनाता है।चारों तरफ अप्रोच रोड और मेट्रो स्टेशन के पास स्थित यह प्रोजेक्ट हर दृष्टि से फायदेमंद है।

‘लाभम हाइलाइट्स’ में ऑफिस, शोरूम और फूड एंड बेवरेज (F&B) आउटलेट्स उपलब्ध हैं। यहाँ निवेश की शुरुआत मात्र ₹25 लाख से हो रही है, जो भविष्य में बेहतर रिटर्न देने की ग्यारंटी रखता है।

अभी इस प्रोजेक्ट में निवेश करने पर कई फायदे मिल रहे हैं जैसे –

क्यों सुपर कॉरिडोर को भविष्य का इंदौर कहते हैं!

आधुनिक, स्मार्ट और विकसित इंदौर में सुपर कॉरिडोर इंदौर का एक अत्याधुनिक 12 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे है, जो एयरपोर्ट से लेकर विजय नगर तक फैला हुआ है। इसके दोनों तरफ के क्षेत्र को इंदौर के आईटी हब और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत विकसित किया जा रहा है।

यहां इन्फोसिस, टीसीएस, विप्रो जैसी कई बड़ी कंपनियों के बड़े – बड़े कैम्पस है। इसके अलावा, अन्य कई स्टार्टअप्स और टेक्नोलॉजी फर्म भी यहां निवेश कर रही हैं। इससे यह क्षेत्र व्यावसायिक संपत्तियों के लिए एक हॉटस्पॉट बन चुका है।

लाभम हाइलाइट्स एक शानदार कमर्शियल शॉपिंग मॉल आपके सामने है, देर न करें और अपने भविष्य की समृद्धि को सुरक्षित रखने लिए आज ही निवेश करें!

Exit mobile version